School Bus Accident Averted Brake Failure on Mavanna Road No Serious Injuries मवाना रोड पर बच्चों से भरी स्कूल बस के ब्रेक फेल, दीवार से टकराई, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSchool Bus Accident Averted Brake Failure on Mavanna Road No Serious Injuries

मवाना रोड पर बच्चों से भरी स्कूल बस के ब्रेक फेल, दीवार से टकराई

Meerut News - इंचौली क्षेत्र के मवाना रोड पर एक स्कूल बस के ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा होते होते बचा। बस दीवार से टकराई लेकिन किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। चालक और परिचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 22 May 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
मवाना रोड पर बच्चों से भरी स्कूल बस के ब्रेक फेल, दीवार से टकराई

इंचौली क्षेत्र के मवाना रोड पर बुधवार दोपहर बड़ा हादसा होते होते बचा। यहां स्कूली बच्चों को ला रही एक बस के ब्रेक फेल हो गए। जब तक चालक को पता चलता, देर हो चुकी थी। बस तेज रफ्तार में दीवार से जाकर टकरा गई। गनीमत रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। चालक व परिचालक को भर्ती कराया गया है। एफ ब्लॉक गंगानगर में एक प्राइवेट स्कूल है। हर रोज की तरह छुट्टी होने के बाद स्कूल बस बच्चों को लेकर चल दी। बस पर चालक मसूरी निवासी संदीप और परिचालक ग्राम नंगली निवासी रॉबिन पुत्र वीर पाल रहे।

दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल बस ग्राम बना में बच्चों को छोड़कर वापस लौट रही थी। बस में आठ से दस बच्चे शेष थे। बना गांव के प्रवेश द्वार से ठीक पहले बस के ब्रेक फेल हो गए और बस सामने फ्लाई ओवर की दीवार से जा टकराई। बस के टकराते ही अंदर मौजूद बच्चों में चीख पुकार मच गई। राहगीर उस ओर दौड़ पड़े और अंदर मौजूद बच्चों को एक एक कर बाहर निकाला। हालांकि किसी को गंभीर चोट प्रतीत नहीं हो रही थी। चालक सीट में फंसा था और दर्द से कराह रहा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसएचओ इंचौली सुबोध कुमार सक्सेना फोर्स के साथ मौके पर आ गए और दमकल की रेस्क्यू गाड़ी को बुलाकर बस में फंसे चालक को निकाला। पैर में चोट होने के कारण चालक व परिचालक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। कुछ बच्चों को भी प्राथमिक उपचार दिलाया गया। तब तक परिजन भी अस्पताल पहुंचने लगे। पुलिस ने बस को लिया कब्जे में पुलिस की मानें तो बस को कब्जे में ले लिया गया है। उसकी फिटनेस व अन्य तकनीकी मुआयना कराया जा रहा है। दरअसल, यह स्कूल की बस नहीं थी। तीन दिन से स्कूल बस खराब होने के कारण तीन दिन पहले ट्रेवलर से बस किराए पर ली गई थी। ...तो हो सकता था भीषण हादसा छुट्टी के बाद स्कूल बस हर रोज करीब 40 से 45 बच्चों को लेकर जाती है। हादसे से पहले ही अधिकांश बच्चे अपने घर पहुंच चुके थे। गनीमत रही कि हादसा स्कूल से निकलने के ठीक बाद नहीं हुआ। उससे भी राहत भरी बात यह रही कि हादसा हाईवे पर नहीं हुआ। इनका कहना है... बस के ब्रेक फेल हो गए थे। गनीमत रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। चालक व परिचालक घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है। - शिव प्रताप सिंह, सीओ, सदर देहात।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।