Congress Pays Tribute to Former Prime Minister Rajiv Gandhi on Death Anniversary पुवायां में पुण्यतिथि पर याद किए गए राजीव गांधी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCongress Pays Tribute to Former Prime Minister Rajiv Gandhi on Death Anniversary

पुवायां में पुण्यतिथि पर याद किए गए राजीव गांधी

Shahjahnpur News - कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर अध्यक्ष आशीष तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता राजीव चौक पर एकत्रित हुए। तिवारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 22 May 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
पुवायां में पुण्यतिथि पर याद किए गए राजीव गांधी

कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष आशीष तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राजीव चौक पर एकत्रित हुए। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर चौक पर स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नगर अध्यक्ष आशीष तिवारी ने कहा कि राजीव गांधी दूरदर्शी नेता थे। जिन्होंने अपने नेतृत्व एवं आधुनिक सोच के चलते देश को प्रगतिशील दृष्टिकोण प्रदान कर नई दिशा दी। कांग्रेस जिला महासचिव सतेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं।

उनके द्वारा उठाए गए ठोस कदमों एवं निर्णयों ने देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी स्मृति हमारे दिलों में सदैव जीवित रहेगी। इस दौरान पार्टी के जिला महासचिव सतेंद्र त्रिवेदी, सचिव कमल कांत शुक्ला, नगर अध्यक्ष आशीष तिवारी, आलोक, सोनू भारद्वाज, शिवम शुक्ला, मनोज बाजपेई, मनीष गुप्ता, विपुल शुक्ला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।