Salona Kushwaha Launches Drainage Solution Project Worth Millions विकास के पत्थर लगने से विपक्षी नेताओं को लग रही है मिर्ची : सलोना, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSalona Kushwaha Launches Drainage Solution Project Worth Millions

विकास के पत्थर लगने से विपक्षी नेताओं को लग रही है मिर्ची : सलोना

Shahjahnpur News - विधायक सलोना कुशवाहा ने जल निकासी समस्या समाधान योजना का शिलान्यास किया, जिसमें लाखों रुपए की लागत से नालों का निर्माण होगा। उन्होंने विकास कार्यों को धरातल पर लाने का संकल्प लिया और विपक्ष के नेताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 22 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
विकास के पत्थर लगने से विपक्षी नेताओं को लग रही है मिर्ची : सलोना

जल निकासी समस्या समाधान योजना के अंतर्गत लाखों रुपए कीमत से बनने वाले नालों का शिलान्यास विधायक सलोना कुशवाहा ने फीता काटकर किया। बुधवार को नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक सलोना कुशवाहा ने कहा कि कागजों में नहीं बल्कि धरातल पर विकास कार्य कराकर क्षेत्र की जनता को लाभ दिलाना मेरा मुख्य उद्देश्य है। क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के पत्थर लगने से विपक्षी नेताओं को मिर्ची लग रही है और यह नेता विकास के पत्थरों को तुड़वाने का काम कर रहे हैं। ईओ कल्पना शर्मा ने बताया कि जल निकासी योजना के द्वारा नगर के प्रमुख नालों का निर्माण कराया जा रहा है जिससे आने वाले समय में जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी।

इस दौरान जेई पीयूष मिश्रा, सभासद सत्येंद्र सिंह सुशील, अभिषेक सिंह, शानू हुसैन, ठेकेदार संजीव गुप्ता, अब्दुल राशिद खां, सविता वर्मा, सौरभ गुप्ता रवि, जेई नितिन गुप्ता, राजस्व निरीक्षक सुशांत कुमार, शहजिल अली खान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।