Assault in Khajouli Three Injured in Home Invasion and Robbery मारपीट को ले छह लोगों पर नामजद एफआईआर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAssault in Khajouli Three Injured in Home Invasion and Robbery

मारपीट को ले छह लोगों पर नामजद एफआईआर

खजौली। थानाक्षेत्र के दोस्तपुर गांव के वार्ड-15 में घर में घुसकर मारपीट किया। जिसमें एक

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 22 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट को ले छह लोगों पर नामजद एफआईआर

खजौली। थानाक्षेत्र के दोस्तपुर गांव के वार्ड-15 में घर में घुसकर मारपीट की। जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसमे समीना खातून, उसका बेटा मो. दुलारे एवं उसकी बहु जसीमा खातुन शामिल है। परिजनों ने आनन फानन में ईलाज के लिए उसे खजौली सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। इस घटना सोमवार के रात की है। समीना खातून के लिखत आवेदन पर केस वुधवार को दर्ज हुआ है। इस संबंध में समीना खातून के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में छह लोगों पर नामजद एफआईआर किया गया है।

इसमें मो लालो, मो शकील,मो मोसीम, टुनिया, नीखत प्रवीण एवं छपली शामिल है। दर्ज आवेदन के अनुसार वह घर में थी अचानक ये लोग धावा बोलकर गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडा धारदार हथियार, फरसा से प्रहार कर तीनों को जख्मी कर दिया। घर का एस्बेस्टस तोड़ दिया। इन लोगों ने बहु के साथ दुर्व्यवहार करते हुए आभूषण सहित साठ हजार नगद भी लूट लिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा आवेदन के आधार पर केस दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।