Jharkhand Government Hosts Two-Day Training Workshop on Severe Malnutrition and Anemia Management कुपोषण और एनीमिया ग्रस्त बच्चों की पहचान को लगेंगे कैंप, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsJharkhand Government Hosts Two-Day Training Workshop on Severe Malnutrition and Anemia Management

कुपोषण और एनीमिया ग्रस्त बच्चों की पहचान को लगेंगे कैंप

लोहरदगा में महिला बाल विकास सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा समर सी-मैम पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरों ने सीडीपीओ और एलएएस को कुपोषण और एनीमिया की समस्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाThu, 22 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
कुपोषण और एनीमिया ग्रस्त बच्चों की पहचान को लगेंगे कैंप

लोहरदगा, प्रतिनिधि। महिला बाल विकास सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार द्वारा लोहरदगा जिला में समर सी-मैम पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला जिला परिषद साभागार में बुधवार को संपन्न हुई। आईटीडीए परियोजना निदेशक सह समाज कल्याण पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग मौके पर मौजूद रहीं। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरों ने सीडीपीओ और एलएएस को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि समर अभियान के अंतर्गत कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों की पहचान करें। समर सी-मैम अभियान के अंतर्गत जन्म से पांच वर्ष तक के अति गंभीर कुपोषण से ग्रस्ति बच्चों के प्रबंधन के संबंध से हैं। सुषमा नीलम सोरेंग ने कहा कि ऐसे सभी घर जहां पर कुपोषित बच्चे, किशोरियां, युवतियों अथवा गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करें।

उन्हें सरकार के विभिन्न विभागों के ऐसे कार्यक्रमों से जोड़ना है, जिससे कुपोषण निवारण पर प्रत्यक्ष या परोक्ष प्रभाव होता है। भारत में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण से संबंधित डेटा एकत्र करने के लिए आयोजित एक बड़ा सर्वेक्षण है। जिसमें सर्वेक्षण जनसंख्या, प्रजनन क्षमता, परिवार नियोजन, शिशु और बाल मृत्यु दर, मातृ और बाल स्वास्थ्य, पोषण, एनीमिया रूग्णता और स्वास्थ्य सेवा, महिला सशक्तिकरण एवं अन्य स्वास्थ्य परिवार कल्याण से संबंधित क्षेत्रों पर डेटा एकत्र करना है। आंगनबाड़ी गांव स्तर पर प्रत्येक दिन कैंप लगाकर एएनएम की उपस्थिति में सभी संदिग्ध मामलों में कुपोषण वजन, लंबाई, ऊंचाई, चिकित्सकीय जांच, भूख की जांच एवं एनीमिया की जांच सुनिश्चित की जाएगी। और प्रति दिन की प्रगति प्रतिवेदन समर डैश बोर्ड पर संकलित हो। मौके पर सीडीपीओ ज्योति कुमारी प्रसाद, नन्दनी रानी कच्छप, महिला पर्यवेक्षिका किस्को रोशा बड़ा, सबिहेजनत टुटू, कमला देवी, कुसुम कुमारी, निशुकुमारी महतो, आशा कुमारी, किरण देवी, सुषमा कुजूर, नीलम मिंज आदि मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।