69000 Teacher Recruitment Service Termination Looms for 10 Teachers in Maharajganj बेसिक शिक्षा के दस शिक्षकों पर लटक सकती है कार्रवाई की तलवार, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj News69000 Teacher Recruitment Service Termination Looms for 10 Teachers in Maharajganj

बेसिक शिक्षा के दस शिक्षकों पर लटक सकती है कार्रवाई की तलवार

Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में जिले में कार्यरत दस शिक्षकों की

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 22 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
बेसिक शिक्षा के दस शिक्षकों पर लटक सकती है कार्रवाई की तलवार

महराजगंज, निज संवाददाता। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में जिले में कार्यरत दस शिक्षकों की सेवा समाप्त हो सकती है। इन शिक्षकों पर आरोप है इन लोगों ने तय समय बीतने के बाद अपनी डिग्री लगाई थी। हाईकोर्ट व बेसिक शिक्षा निदेशालय के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग इन शिक्षकों को नोटिस जारी स्पष्टीकरण लेने की कार्यवाही शुरू कर दी है। स्पष्टीकरण लेने के बाद इनकी सेवा समाप्त की जा सकती है। 69 हजार शिक्षक भर्ती में चयनित उन शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक गई है, जिन्होंने आवेदन की कट आफ डेट के बाद डिग्री लगाई थी। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने बीएसए को पत्र जारी कर ऐसे शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने और इसके आधार पर सेवा समाप्त करने का निर्देश दिए हैं।

बीएसए रिद्धी पांडेय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में निर्धारित तिथि के बाद डिग्री लगाने वाले शिक्षकों की पत्रावली तैयार की जा रही है। ऐसे शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। शासन के आदेश के क्रम में कार्रवाई की जाएगी। जिले में 10 शिक्षकों ने लगाई बाद में डिग्री: 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए एक दिसंबर 2018 को अधिसूचना जारी की गई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 थी। कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि ऐसे अभ्यर्थियों के भी आवेदन स्वीकार कर लिया गया जिन्होंने निर्धारित डेट 22 दिसंबर 2018 के बाद डिग्री लगाई थी। 69 हजार वाली भर्ती में महराजगंज में1235 शिक्षक भर्ती हुए थे। इनमें से दस ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार की गई है जिन्होंने निर्धारित तिथि के बाद डिग्री लगाया है। अब इन शिक्षकों को नोटिस जारी किया जा रहा है। स्थानांतरित होकर गृह जनपद चले गए चार शिक्षक: 69हजार शिक्षक भर्ती में जिले में भर्ती हुए 1235 शिक्षकों में से निर्धारित डेट के बाद डिग्री लगाने वाले करीब चार शिक्षकों का तबादला उनके गृह जनपद में हो गया है। स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों की सूची भी तैयार की जा रही है। इन शिक्षकों को भी नोटिस देकर सेवा समाप्त किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।