special train will be annouced by railway between dhanbad to surat udhna soon धनबाद से सूरत के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, मुख्यालय ने दे दी हरी झंडी; किसे होगा फायदा, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़special train will be annouced by railway between dhanbad to surat udhna soon

धनबाद से सूरत के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, मुख्यालय ने दे दी हरी झंडी; किसे होगा फायदा

झारखंड के धनबाद से गुजरात के सूरत जाने वाले यात्रियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। भारतीय रेलवे जल्द ही इस रूट पर स्पेशल ट्रेन का ऐलान करने वाला है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, धनबादWed, 21 May 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद से सूरत के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, मुख्यालय ने दे दी हरी झंडी; किसे होगा फायदा

धनबाद से सूरत के उधना के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड जल्द घोषणा करेगा। 03327-03328 धनबाद-एलटीटी-धनबाद स्पेशल के रद्द होने के बाद ट्रेन की खाली रेक से धनबाद से नए रूट पर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव धनबाद रेल मंडल ने मुख्यालय को भेजा है। मुख्यालय ने प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। रूट और समय को अंतिम रूप देकर इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जाएगी।

अनिश्चितकालीन देरी से चलने के कारण रेलवे ने धनबाद-एलटीटी स्पेशल के सभी फेरों को रद्द कर दिया है। ट्रेन रद्द होने के कारण 03380 एलटीटी-धनबाद स्पेशल के मुंबई से धनबाद लौटने के बाद इसकी रेक को यहां 87 घंटे खड़ा रखना होगा। खाली रेक के सदुपयोग के लिए धनबाद से उधना के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। धनबाद-उधना स्पेशल ट्रेन धनबाद से भुसावल तक धनबाद-एलटीटी स्पेशल के रूट पर चलेगी। भुसावल के आगे ट्रेन उधना की ओर मुड़ जाएगी। उधना को सूरत का टर्मिनल स्टेशन भी माना जाता है। दरअसल उधना से सूरत स्टेशन की दूरी महज चार किलोमीटर है। यानी धनबाद से उधना के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलने से सूरत जाने का बेहतर विकल्प लोगों को मिल जाएगा।

मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस के यात्रियों को मिलेगी राहत

धनबाद होकर सूरत के लिए एक मात्र ट्रेन मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है। लाइन खुलते ही ट्रेन की दो माह पहले एडवांस बुकिंग हो जाती है। मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर होते हुए भुसवाल जाती है, जबकि प्रस्ताव के अनुसार धनबाद-उधना स्पेशल पतरातू, रेणुकूट होते हुए भुसावल तक चलेगी। वहां से जलगांव होते हुए उधना पहुंचेगी।

सूरत जाने वाले संताल-कोयलांचल के यात्री आते हैं धनबाद

सूरत में कई उद्योग धंधे हैं। धनबाद, गिरिडीह व बोकारो के साथ संताल परगना से हजारों मजदूर हर सप्ताह सूरत जाते हैं। ट्रेन में चढ़ने के लिए हर शनिवार को सैकड़ों लोगों की भीड़ धनबाद स्टेशन पर उमड़ती है। जनरल बोगियों से लेकर रिजर्वेशन बोगियों तक मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में यात्रियों का कब्जा रहता है। धनबाद डिवीजन का मानना है कि इस रूट पर ट्रेन चलने से यात्रियों को फायदा मिलेगा। ट्रेन में एसी के साथ स्लीपर बोगी जोड़ने की योजना है, ताकि हर वर्ग के यात्री सफर कर सकें।