Farmers Protest in Prayagraj Against Fake Registrations and Land Encroachments आर-पार की लड़ाई को तैयार किसाान, कलेक्ट्रेट में ही तैनात, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFarmers Protest in Prayagraj Against Fake Registrations and Land Encroachments

आर-पार की लड़ाई को तैयार किसाान, कलेक्ट्रेट में ही तैनात

Prayagraj News - प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के सदस्यों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। किसानों ने बारा तहसील में फर्जी रजिस्ट्री और खलिहान की जमीन पर कब्जे के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 21 May 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
आर-पार की लड़ाई को तैयार किसाान, कलेक्ट्रेट में ही तैनात

प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के सदस्यों ने बुधवार को दूसरे दिन भी कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान बारा तहसील की समस्याओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अफसरों को तत्काल समस्याओं को दूर करने के लिए कहा। किसानों ने आरोप लगाया कि बारा तहसील में फर्जी रजिस्ट्री की जा रही है। शिकायत करने पर भी अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसे तत्काल रोका जाए और अब तक की गई फर्जी रजिस्ट्री की जांच कराई जाए। इसके साथ ही आरोप लगाया कि खलिहान की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इसे हटवाने की मांग उठाई। कहा कि पूरे जिले में भांग की दुकानों पर गांजा की आपूर्ति हो रही है।

आबकारी विभाग के अफसर इस पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिले में अवैध मिट्टी खनन और सोरांव तहसील में नालो पर कब्जे का भी आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान दर्जनों की संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।