Mahadalit Families in Dhoriya Struggle with Severe Water Crisis Due to Departmental Negligence पीएचईडी विभाग की लापरवाही से महादलित परिवार पानी से वंचित, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsMahadalit Families in Dhoriya Struggle with Severe Water Crisis Due to Departmental Negligence

पीएचईडी विभाग की लापरवाही से महादलित परिवार पानी से वंचित

पीएचईडी विभाग की लापरवाही से महादलित परिवार पानी से वंचित पीएचईडी विभाग की लापरवाही से महादलित परिवार पानी से वंचित धोरैया(बांका)संवाद सूत्र विभागीय

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 21 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
पीएचईडी विभाग की लापरवाही से महादलित परिवार पानी से वंचित

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र। विभागीय लापरवाही क़े कारण महादलित परिवार पिछले आठ माह से पानी की घोर समस्या से जूझ रहे है। लेकिन विभाग की नींद नहीं खुल रही है। यही नहीं विभाग कागज़ पर महादलित परिवार क़े बीच हर रोज पानी की आपूर्ति कर रहे है, जबकि धरातल पर एक बूंद पानी नसीब नहीं हो रहा है। समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीण व पंचायत क़े मुखिया द्वारा भी विभाग क़े अधिकारी से सम्पर्क कर महादलित परिवार को हो रहे पानी की समस्या से निदान दिलाने को लेकर आग्रह कर चुके है लेकिन विभाग क़े अधिकारी किसी की सुनने को तैयार नहीं है।

मामला प्रखंड क़े खरोंधा जोठा पंचायत क़े वार्ड आठ क़े महादलित टोला पोठिया का है। जहां पीएचईडी विभाग द्वारा बनाए गए जल मीनार से पिछले आठ माह से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है और ग्रामीणों क़े बीच इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है। वही पीएचईडी विभाग क़े अधिकारी द्वारा बिना धरातल पर पहुंचे हर रोज पानी आपूर्ति किये जाने की बात कह रहे है। एक तरफ सरकार भीम समग्र योजना क़े तहत महादलित टोला में शिविर का आयोजन कर समस्या का निदान किया जा रहा है ऐसे परिवार जो योजना से वंचित हो रहे है उन्हें पुरा लाभ मिल सके लेकिन विभाग दूसरी तरफ समस्या से निजात दिलाने में पिछे भाग रहे है। जिससे पोठिया गांव क़े वार्ड आठ स्थित महादलित परिवार क़े बीच पानी की समस्या बरकरार है जिसके उपर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। गांव में पानी बंद रहने क़े सम्बन्ध में पीएचडी विभाग क़े एसडीओ नितीश कुमार से पूछे जाने पर बताया गया की किसी भी समस्या का त्वरित समाधन नहीं किया जा सकता है। लेकिन जांच करवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।