राजनीतिक दलों के साथ एसडीएम ने की बैठक
छातापुर में एक बैठक हुई जिसमें एसडीएम नीरज कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची को स्वच्छ और त्रुटिरहित बनाने की चर्चा की। उन्होंने नए मतदाताओं और मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित...

छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित बीडीओ वेश्म में मंगलवार को एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार ने एक बैठक की। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में मतदाता सूची के स्वच्छ व त्रुटिरहित निर्माण तथा छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए चर्चा की गई। इसके साथ ही मृत मतदाता, स्थानांतरित मतदाता तथा अनुपस्थित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने में सहयोग की अपेक्षा जताई गई। एसडीएम ने 18 से 19 आयुवर्ग के नये मतदाताओं तथा छूटे हुए मतदाताओ का नाम जोड़ने पर भी बल दिया। कहा कि नये या छूटे हुए महिला मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा जाना भी आवश्यक है।
जिससे मतदाता सूची में लिंगानुपात का मानक बना रहे। बैठक के दौरान मतदाता सूची में किसी भी अशुद्धि को शुद्ध करने के लिए प्रपत्र छह, सात एवं आठ को लेकर भी विस्तार पूर्वक बताया गया। एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची निर्माण को लेकर सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे मतदाता सूची के निर्माण में सभी मानकों को शत-प्रतिशत पूरा किया जा सके। इसके लिए आप सबों का सहयोग भी अपेक्षित है। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी बारी-बारी से अपना सुझाव देते हुए हरसंभव सहयोग करने को लेकर आश्वस्त किया। बैठक में सीओ राकेश कुमार, प्रखंड निर्वाचन शाखा के हरेंद्र कर्ण, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार आनंद, भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी, मध्यभाग मंडल अध्यक्ष प्रशांत उर्फ काली झा, उत्तरी मंडल अध्यक्ष शंकर सहनी, कांग्रेस नेता सुशील कुमार मंडल, भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान, युवा सुभाष कुमार यादव, राजद के राजकुमार ठाकुर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।