9 महीने की बच्ची को अगवा कर जंगल ले गया सिरफिरा, 3 घंटें अटकी सासें; अब पुलिस की तारीफ कर रहे सब
9 महीने की बच्ची को एक सिरफिरा अगवा कर ले गया। बच्ची के गायब होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। पांच टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों पर आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आधी रात बाद करीब 12.30 बजे कुसम्ही जंगल से आरोपित को पकड़ लिया। उसके पास से बच्ची सही सलामत बरामद हो गई।

गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र क्षेत्र के रामनगर कड़जहां के नई कोडाती टोला में सोमवार को तिलकोत्सव समारोह से एक सिरफिरा नौ महीने की बच्ची को अगवा कर ले गया। बच्ची के गायब होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। पांच टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों पर आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आधी रात बाद करीब 12.30 बजे कुसम्ही जंगल से आरोपित को पकड़ लिया। उसके पास से बच्ची सही सलामत बरामद हो गई। इस दौरान करीब तीन घंटे तक सबकी सांसें अटकी रहीं। अब हर कोई पुलिस की तारीफ कर रहा है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह उसे अपने घर लेकर जा रहा था।
रामनगर कडजहां के नई कोडाती टोला में सोमवार को धनई प्रजापति के घर तिलकोत्सव का कार्यक्रम था। गांव के रामाकांत पाल अपनी पौत्री सान्तवी (9 माह) के साथ निमंत्रण में गए हुए थे। रामनगर कडजहां के प्रधान टोला निवासी आकाश साहनी पुत्र विश्वनाथ साहनी का तिलकोत्सव में लाइट और डीजे लगाया था।
आरोप है कि वह सान्तवी को उसके बाबा से खिलाने और डीजे दिखाने की बात कहकर उनके गोद से ले लिया और रात में करीब 9.30 बजे धीरे से तिलकोत्सव से उसे लेकर फरार हो गया। उधर, रामाकांत पाल जब घर जाने के लिए पौत्री की तलाश में जुटे, तो वह गायब मिली। आकाश भी नहीं दिख रहा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
नौ महीने की बच्ची के गायब होने की सूचना पर खोराबार थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय, रामनगर करजहां चौकी प्रभारी आशुतोष सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और अफसरों को घटना के बारे में बताया। रात में ही सीओ कैंट योगेंद्र सिंह भी पहुंच गए। बच्ची की तलाश के लिए तत्काल पांच टीमें गठित की गईं। सभी टीमों को अलग-अलग टार्गेट दिया गया।
करीब तीन घंटे की तलाश में पुलिस टीम ने बच्ची को ढूंढ लिया। अपहरणकर्ता आकाश बच्ची को लेकर बुढ़िया माई मंदिर की तरफ नर्सरी के रास्ते में लेकर जा रहा था। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर उसके परिवारीजनों को सौंप दिया। वहीं, आकाश साहनी को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
बच्ची को बेचने तो नहीं ले जा रहा था आकाश
आकाश की शादी नहीं हुई है। वह डीजे और लाइट का काम करता है। तिलक कार्यक्रम में भी इसी काम से आया था। बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी है और उसकी मानसिक स्थिति भी खराब है। हालांकि बच्ची के इस तरह से अपहरण करने पर आशंका है कि वह किसी को बेचने के लिए तो नहीं ले जा रहा था। पर इसका सही जवाब नहीं मिल पाया है। वहीं, जिस बच्ची को अगवा कर ले गया था उसके घर में कोहराम मच गया था। बच्ची के पिता कुछ दिन पहले हादसे में घायल होने से कोमा में चले गए थे। उनका इलाज चल रहा था कि यह घटना हो गई।
क्या बोली पुलिस
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि नौ महीने की बच्ची को अगवा करने वाले सिरफिरे को तीन घंटे के अंदर पकड़कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है। आरोपित के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में वह मानसिक बीमार लग रहा था।