Tragic Road Accident Claims Life of Young Laborer in Banka तेज रफ्तार बाइक सवार ने खड़े ट्रैक्टर में मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की हुई मौत, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Laborer in Banka

तेज रफ्तार बाइक सवार ने खड़े ट्रैक्टर में मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की हुई मौत

पंजवारा के पास मंगलवार शाम हुआ हादसापंजवारा के पास मंगलवार शाम हुआ हादसा मृतक युवक धोरैया के किशनकोल का था रहने वाला पुलिस कर रही मामले की जांच पंजवार

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 21 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार बाइक सवार ने खड़े ट्रैक्टर में मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की हुई मौत

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा- घोघा स्टेट हाईवे 84 मुख्य मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार के चलते बाइक सवार एक युवक की मंगलवार शाम को थाना क्षेत्र के रामकोल गाँव के पास सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के किशनकोल गांव निवासी सुभाष राय (21), पिता स्व रामदेव राय के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार सुभाष पंजवारा से मजदूरी कर वापस अपने घर किशनकोल लौट रहा था। इसी दौरान बारिश के बीच पंजवारा धोरैया मुख्य मार्ग पर रामकोल गाँव में सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर से तेज रफ्तार रहने के चलते उसकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पंजवारा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में बांका भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में किशनकोल गांव के युवक की मौत हुई है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।वहीं युवक की मौत की खबर सुनते ही किशनकोल गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजनों के करुण-क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो उठा है। सुभाष तीन भाइयों में सबसे छोटा था एवं मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार की आजीविका चलाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।