Thieves Steal Lakhs Worth Goods from Shops in Harpur Village तीन दुकानों में लाखों रुपये की चोरी, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsThieves Steal Lakhs Worth Goods from Shops in Harpur Village

तीन दुकानों में लाखों रुपये की चोरी

Ghazipur News - जमानियां के हरपुर गांव में चोरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-24 के किनारे तीन दुकानों में से लाखों का सामान चुरा लिया। गोपाल गुप्ता की दुकान से ढाई लाख रुपये नकद, शमशाद की दुकान से पांच हजार रुपये और आजाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 20 May 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
तीन दुकानों में लाखों रुपये की चोरी

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के हरपुर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-24 के किनारे स्थित तीन दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। मंगलवार की सुबह जानकारी होने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित दुकानदारों के अनुसार, चोरी की यह वारदात महावीर मंदिर के सामने स्थित दुकानों में हुई। चोरों ने सबसे पहले गोपाल गुप्ता की किराना दुकान का ताला तोड़ कर उसमें रखे करीब ढाई लाख रुपये नकद उड़ा लिए। इसके बाद नगर किनारे शमशाद की किराना दुकान से पांच हजार रुपये और पास में ही स्थित आजाद की स्पोर्ट्स कपड़े की दुकान से महंगे कपड़े और दुकान में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा ले गए ताकि उनकी पहचान न हो सके।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि हरपुर से चोरी की घटना का सूचना मिली थी। जिस पर छानबीन की गई है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।