UP Weather Report Today Heatwave Heavy Winds rain Alert temperature may decrease UP Weather: उमस भारी गर्मी कर रही बेहाल, तेज आंधी-बारिश से मौसम बदलने के आसार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Weather Report Today Heatwave Heavy Winds rain Alert temperature may decrease

UP Weather: उमस भारी गर्मी कर रही बेहाल, तेज आंधी-बारिश से मौसम बदलने के आसार

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी यूपी के लोगों का पसीना छुड़ा रही है। फिलहाल इससे राहत की संभावना कम है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के 40 जिलों में आंधी-बारिश की आशंका बन रही है। प्रदेश के कुछ हिस्से में यह संभावना 25 मई तक बनी रहेगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: उमस भारी गर्मी कर रही बेहाल, तेज आंधी-बारिश से मौसम बदलने के आसार

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी यूपी के लोगों का पसीना छुड़ा रही है। फिलहाल इससे राहत की संभावना कम है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के 40 जिलों में आंधी-बारिश की आशंका बन रही है। प्रदेश के कुछ हिस्से में यह संभावना 25 मई तक बनी रहेगी। जहां उमस भारी गर्मी यूपी के लोगों को बेहाल कर रही है वहीं, कुछ हिस्सों में तेज आंधी-बारिश से मौसम बदलने के आसार हैं। भीषण गर्मी अब झुलसाने लगी है। भीषण गर्मी के साथ उमस की डबल डोज पसीने छुड़ा रही है। आने वाले दिनों में भी राहत नहीं है।

मौसम विभाग ने 26 मई तक बदलाव के संकेत दिए हैं। इन दिनों तेज अंधड़ के साथ बारिश, वज्रपात की चेतावनी भी दी जा रही है। लेकिन अभी मौसम का मिजाज बिगड़ा नहीं है। उल्टे, तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को भी तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा होकर 42.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह से तेज धूप निकली, दोपहर को हालत खराब हो गई। शाम को भी राहत नहीं मिली। इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया।

ये भी पढ़ें:पाक की जासूसी में अरेस्ट शहजाद ने कबूला, यूपी में कई जगह थी आतंकी हमले की तैयारी

अब रात में भी चैन मिलने वाला नहीं है। बंद स्थानों में गर्मी बेहद परेशान करेगी। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 81 रिकार्ड किया गया। इसी कारण खुले में निकलते ही पसीना आ रहा है। सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि तेज आंधी और बारिश से राहत की संभावना है। हालांकि, मौसम में बदलाव जल्दी नहीं होगा। इसमें अभी दो से तीन दिन लगेंगे।

बादल छाएंगे, अंधड़ के भी संकेत

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी अंधड़ और बारिश के आसार हैं। इसके बाद गुरुवार से शनिवार तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 25 और 26 मई को फिर तेज अंधड़, बारिश, वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |