16 trains of jharkhand cancelled for many days railway told the reason झारखंड की 16 ट्रेनें कई दिनों के लिए रद्द, रेलवे ने बताई वजह, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़16 trains of jharkhand cancelled for many days railway told the reason

झारखंड की 16 ट्रेनें कई दिनों के लिए रद्द, रेलवे ने बताई वजह

झारखंड के रेलवे यात्रियों के लिए बुरी खबर है। रेलवे ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। रेलवे ने दो रूट की ट्रेनों के रद्द होने के बाद यात्री कंफर्म टिकट रद्द करा रहे हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड की 16 ट्रेनें कई दिनों के लिए रद्द, रेलवे ने बताई वजह

Indian Railway News: झारखंड के रेलवे यात्रियों के लिए बुरी खबर है। रेलवे ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। हावड़ा-ओडिशा और बिहार-यूपी मार्ग की ट्रेनों के रद्द होने के बाद यात्री कंफर्म टिकट रद्द करा रहे हैं। टाटानगर समेत चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर मंगलवार को तीन सौ से अधिक यात्रियों ने कंफर्म टिकट रद्द कराया। बता दें कि 20 मई से 28 जून तक दिन बदलकर आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। रेलवे ने इसकी वजह भी बताई है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

रेलवे ने बताया कि गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण आठ ट्रेनों का परिचालन सप्ताह में एक दिन रद्द करने, मार्ग बदलने और परिचालन दूरी कम करने का आदेश दक्षिण पूर्व जोन से हुआ है। इससे हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 20 मई से 26 जून तक, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 21 मई से 28 जून तक, टाटा-गुवा मेमू ट्रेन 21 मई से 28 जून तक, टाटानगर-राउरकेला मेमू ट्रेन 21 मई से 28 जून तक और टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस 21 मई से 26 जून तक रद्द रहेगी। इससे कोल्हान में छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले ग्रामीण, मजदूर और छात्रों को आवागमन में दिक्कत होगी।

झारग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन 25 तक रद्द

आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन 25 मई तक रद्द होगी। वहीं, टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन 25 मई तक आसनसोल नहीं जाकर आद्रा से अपडाउन करेगी जबकि, टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 25 मई को चांडिल से पुरुलिया के बजाय गुंडाबिहार व मुरी होकर चलेगी। दूसरी ओर, हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को मिदनापुर की बाजाए टाटानगर होकर चलाने का आदेश दक्षिण पूर्व जोन से हुआ है। इस ऐलान के बाद अब इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।