सड़क पर बुलडोजर ही बुलडोजर, अहमदाबाद में जब 8500 घरों को तोड़ने निकला काफिला; VIDEO
बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में जमकर बुलडोजर ऐक्शन हुआ। यहां के चंडोला तालाब स्थित करीब 8 हजार से ज्यादा घरों को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान इनती भारी संख्या में घरों को तोड़ने के लिए कई बुलडोजर लगाए गए थे। बुलडोजर रैली का वीडियो भी सामने आया है।

बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में जमकर बुलडोजर ऐक्शन हुआ। यहां के चंडोला तालाब स्थित करीब 8 हजार से ज्यादा घरों को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान इनती भारी संख्या में घरों को तोड़ने के लिए कई बुलडोजर लगाए गए थे। बुलडोजर कार्रवाई से पहले जब सभी बुलडोजर एक साथ सड़कों पर निकले तो देखने वालों का तांता लग गया। लगभग 50 बुलडोजर एकसाथ निकले और 8 हजार घरों को जमींदोज करने का काम शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में प्रशासन लगातार बुलडोजर ऐक्शन कर रहा है। इस दौरान बीते दिनों सैकड़ों घरों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि अवैध रूप से बनाए गए घरों को लगातार तोड़ा जा रहा है। सरकारी जमीनों पर कब्जों को हटाने के दौरान सभी घरों को हटाया जाएगा।
अहमदाबाद प्रशासन ने कहा कि चंडोला इलाके में अवैध रूप से बनाए गए घरों को तोड़ दिया गया है। कब्जा की गई सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त करवा लिया गया है। इस दौरान अवैध रूप से बने घरों को ही हटाया गया है। वहां पर मौजूद धार्मिक ढांचो को अभी नहीं तोड़ा गया है। प्रशासन का कहना है कि इन धार्मिक ढांचों को सम्मान के साथ हटाया जाएगा।
पहले था पूरा इलाका, प्रशासन ने बना दिया खंडहर
मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने चंडोला लेक इलाके में बने सभी अवैध घरों को तोड़ दिया है। इनमें प्रशासन ने करीब 99.9 प्रतिशत घरों को जमींदोज कर दिया है। प्रशासन ने साढ़े 8 हजार घरों को तोड़कर करीब 2.25 लाख वर्ग मीटर सरकारी जमीन को खाली करवाया गया है।
भीड़ नियंत्रण के लिए भारी पुलिस बल तैनात
इतनी भारी संख्या में घरों को ढहाने से पहले प्रशासन ने पूरी तैयारी की हुई थी। अमहदाबाद नगर निगम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात की गई थी, जिससे किसी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। फिलहाल प्रशासन ने बिना किसी बड़े बवाल के पूरा इलाके के अवैध घरों को जमींदोज कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।