Yuzvendra Chahal Watched RJ Mahvash Web Series Pyaar Paisa Profit Writes Review महवश की सीरीज देखकर युजवेंद्र चहल ने लगाया स्टेटस, हर्ट इमोजी बनाकर लिखा 7 शब्द का ऐसा रिव्यू, Web-series Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजYuzvendra Chahal Watched RJ Mahvash Web Series Pyaar Paisa Profit Writes Review

महवश की सीरीज देखकर युजवेंद्र चहल ने लगाया स्टेटस, हर्ट इमोजी बनाकर लिखा 7 शब्द का ऐसा रिव्यू

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash: युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश की वेब सीरीज देखकर इंस्टा स्टोरी पर इसकी तारीफ की है। कपल बीते कुछ वक्त से चर्चा में है और लोग दोनों का नाम जोड़कर देख रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 07:13 AM
share Share
Follow Us on
महवश की सीरीज देखकर युजवेंद्र चहल ने लगाया स्टेटस, हर्ट इमोजी बनाकर लिखा 7 शब्द का ऐसा रिव्यू

आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल बीते कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में हैं। पंजाब किंग्स के खिलाड़ी युजवेंद्र IPL 2025 में अपनी परफॉर्मेंस के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। शादीशुदा जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव के बाद युजवेंद्र को कई बार आरजे महवश का साथ स्पॉट किया गया जिसके चलते लोगों ने दोनों का नाम एक दूसरे से लिंक करना शुरू कर दिया। रिलेशनशिप की खबरों से आरजे महवश भी परेशान हो गईं लेकिन ऐसा लगता है कि युजवेंद्र इस दोस्ती को कायम रखना चाहते हैं।

चहल ने देख डाली महवश की वेब सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने हाल ही में आरजे महवश की वेब सीरीज 'प्यार पैसा प्रॉफिट' निपटा डाली। चहल ने वेब सीरीज देखने के बाद इसके बारे में एक छोटा सा रिव्यू भी लिखा जिसे उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया। शायद वह चाहते थे कि फैंस के साथ-साथ महवश भी यह देखें कि उन्होंने उनका शो देखा है। युजवेंद्र ने जो इंस्टा स्टोरी लगाई है उससे लगता है कि अब वह महवश के और भी कायल हो चुके हैं। युजवेंद्र चहल ने लिखा- प्यार पैसा प्रॉफिट देखने के बाद फैन बन गया हूं।

स्टोरी पर किया टैग और बनाया हर्ट इमोजी

चहल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में आरजे महवश को टैग किया है और कैप्शन के बाद एक ब्लू कलर का हर्ट इमोजी भी बनाया है। बता दें कि ब्लू हर्ट आमतौर पर भरोसा, विश्वास और किसी के प्रति बहुत ज्यादा लगाव दिखाता है। युजवेंद्र चहल ने स्टेटस पर इसी सीरीज की एक छोटी सी क्लिप भी लगाई है जिसमें आरजे महवश नजर आ रही हैं। बात वेब सीरीज की करें तो इसे IMDb पर 8.6 रेटिंग मिली हुई है। यह अमेजन प्राइम की कुछ सबसे शानदार और पॉपुलर वेब सीरीज में गिनी जाती है। महवश के अलावा इसमें प्रतीक यादव, आशीष राघव और मिहिर आहूजा ने अहम किरदार निभाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।