Cannes Film Festival 2025 में पहना पीएम मोदी वाला नेकलेस, कौन हैं इंटरनेट पर वायरल हुईं रुचि गुज्जर?
Cannes Film Festival 2025: कान फिल्म फेस्टिवल से रुचि गुज्जर की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। फोटोज में रुचि राजस्थानी आउटफिट में नजर आ रही हैं जिसके साथ उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीरों वाला नेकलेट कैरी किया है।

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में रेड कार्पेट पर एक भारतीय हसीना जब राजस्थानी आउटफिट में दिखी तो सबका ध्यान इस तरफ आकर्षित हुआ। लेकिन उससे भी ज्यादा हाइलाइट यह बात हुई कि इस एक्ट्रेस ने खूबसूरत गोल्डन नेकलेस पहना हुआ था, जिसे पीएम मोदी की तस्वीरों से सजाया गया था। हम बात कर रहें हैं इस साल कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं भारतीय एक्ट्रेस रुचि गुज्जर की। रुचि के गाने 'जब तू मेरी ना सही' और 'हेली में चोर' खूब वायरल रहे हैं।।
'यह नेकलेस जूलरी से कहीं बढ़कर है'
राजस्थान के गुर्जर परिवार में जन्मीं रुचि एक प्रोफेशनल मॉडल/एक्ट्रेस हैं और साल 2023 में उन्होंने मिस हरियाणा का खिताब जीता था। जयपुर के महारानी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद रुचि अपना सपना पूरा करने के लिए मुंबई आ गईं। रुचि से जब उनके आउटफिट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह नेकलेस जूलरी से कहीं बढ़कर है। यह ताकत, दूरदर्शिता और विश्व स्तर पर भारत के उभरने का प्रतीक है।"
महिलाओं को इस फील्ड में इजाजत नहीं
एक्ट्रेस ने बताया कि कान में इस नेकलेस को पहनकर वह अपने देश के प्रधानमंत्री को इज्जत देना चाहती थीं, जिनके नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है। रुचि गुज्जर का यह बयान और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहीं। रुचि ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं क्योंकि गुर्जर परिवार से हूं, तो वहां महिलाओं को इस फील्ड में आने की इजाजत नहीं होती है, जहां मैं काम कर रही हूं।" एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
लोगों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं रुचि
एक्ट्रेस ने कहा, "अपने परिवार की बॉलीवुड में काम कर रही महिलाओं के बारे में सोच बदलना मुश्किल था। मैं अपनी कम्यूनिटी में एक प्रेरणा बनना चाहती हूं, जिसने लोगों की सोच के खिलाफ लड़ाई लड़ी। मैं अपनी कम्यूनिटी में अकेली हूं जो बॉलीवुड तक पहुंची हूं।" रुचि ने बताया कि कैसे उनकी मां जहां उनके मुंबई जाकर काम करने को लेकर डरी हुई थीं वहीं उनके पिता काफी सपोर्टिव थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।