Big action on illegal construction in Lucknow, LDA seals Mohan Hotel in Charbagh लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ा ऐक्शन, एलडीए ने चारबाग के मोहन होटल को सील कराया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBig action on illegal construction in Lucknow, LDA seals Mohan Hotel in Charbagh

लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ा ऐक्शन, एलडीए ने चारबाग के मोहन होटल को सील कराया

राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ा ऐक्शन हुआ है। एलडीए ने चारबाग में एपी सेन रोड स्थित मोहन होटल के अवैध हिस्से को सील कर दिया गया है। इस संबंध में पहले ही आदेश दिया गया था।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ा ऐक्शन, एलडीए ने चारबाग के मोहन होटल को सील कराया

यूपी की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई हुई। एलडीए ने चारबाग में एपी सेन रोड स्थित मोहन होटल के अवैध हिस्से को मंगलवार को सील कर दिया। होटल के अवैध हिस्से को ध्वस्त किए जाने का आदेश एलडीए के विहित प्राधिकारी ने पहले ही कर दिया है।

संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा चारबाग में एपी सेन रोड पर भूखण्ड संख्या-95/214 पर मोहन होटल बनाया है। इसके अवैध निर्माण के सम्बंध में विहित प्राधिकारी न्यायालय में वाद योजित किया गया था। प्रकरण की सुनवायी के दौरान विपक्षी द्वारा होटल का स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत किया गया। वर्ष 1935 के उक्त मानचित्र के अनुसार तीन तल स्वीकृत किये गये थे, जबकि स्थल पर चार मंजिला भवन का निर्माण पाया गया था।

इस पर विहित प्राधिकारी न्यायालय द्वारा 16 मई, 2025 को अनाधिकृत निर्माण को तोड़ने के आदेश पारित किये गये। सोमवार को प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया था। उन्होने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके आधार पर सीलिंग के आदेश दिये गये। मंगलवार को जोनल अधिकारी के नेतृत्व में गई प्रवर्तन टीम ने होटल की ऊपरी मंजिल पर निर्मित अवैध हिस्से (चार कमरे, हॉल, स्टोर, बॉथरूम आदि को सील कर दिया।

जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि ध्वस्तीकरण के पूर्व पारित आदेश के अनुसार होटल प्रबंधन को अंदर अपने स्तर से अवैध निर्माण ध्वस्त करने का अल्टीमेटम दिया गया है। ऐसा न करने पर प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में ई-रिक्शे पर फिर हैवानियत की कोशिश, घबराई युवती चलती गाड़ी से कूदी

02 व्यावसायिक निर्माण सील

प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि इकलाख अहमद, इरफान खान व अन्य द्वारा सरोजनीनगर की अवध विहार कालोनी में लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। इसके आलोक कुमार व अन्य द्वारा पारा के सुंदर खेड़ा में लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे इन दोनों निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया।

ठाकुरगंज में व्यवसायिक निर्माण सील

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि धीरज कुमार व अन्य द्वारा ठाकुरगंज में नेवाजगंज तिराहे पर बेगम अख्तर की मजार के पास लगभग 90 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त अवैध निर्माण को प्रवर्तन टीम द्वारा सील कर दिया गया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |