Another attempt of brutality on e-rickshaw in Lucknow frightened girl jumped from the moving vehicle लखनऊ में ई-रिक्शे पर फिर हैवानियत की कोशिश, घबराई युवती चलती गाड़ी से कूदी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAnother attempt of brutality on e-rickshaw in Lucknow frightened girl jumped from the moving vehicle

लखनऊ में ई-रिक्शे पर फिर हैवानियत की कोशिश, घबराई युवती चलती गाड़ी से कूदी

यूपी की राजधानी में फिर हैवानियत की फिर कोशिश की गई। ई-रिक्शे में छेड़खानी की गई। इससे घबराई युवती ने चलती गाड़ी से कूद गई। चलते हुए ई-रिक्शे से कूदने के बाद युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में ई-रिक्शे पर फिर हैवानियत की कोशिश, घबराई युवती चलती गाड़ी से कूदी

लखनऊ में ई-रिक्शे पर फिर हैवानियत की कोशिश की गई। गुड़ंबा टेढ़ी पुलिया के पास ई-रिक्शे में सवार युवती ने ड्राइवर की छेड़छाड़ से परेशान होकर छलांग लगा दी। चलते हुए ई-रिक्शे से कूदने के बाद युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई। ड्राइवर ने ई-रिक्श रोक कर युवती की पिटाई करते हुए उसे दोबारा से बैठाने का प्रयास किया। पर, राहगीरों को आते देख ड्राइवर भाग निकला। राहगीरों की मदद से ही पीड़िता अस्पताल पहुंची। हालत में सुधार होने पर पीड़िता ने गुड़ंबा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

आजमगढ़ निवासी 24 वर्षीय युवती कुछ वक्त से हुसैनगंज में मामा के घर रह रही है। सोमवार को टेढ़ी पुलिया काम से जाना था। बर्लिंग्टन चौराहे के पास से टेढ़ी पुलिया के लिए ई-रिक्शे बुक किया था। टेढ़ी पुलिया के पास पहुंचने पर युवती ने ड्राइवर से ई-रिक्शा रोकने के लिए कहा। पर, आरोपित ने रफ्तार कम नहीं की। वह ई-रिक्शा भगा कर एक नर्सिंग होम की तरफ ले जाकर युवती से छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने का प्रयास करने पर आरोपित ने युवती का मुंह दबा दिया। ड्राइवर की हरकतों से परेशान हो चुकी युवती ने चलते हुए ई-रिक्शे से छलांग लगा दी। हाथ-पैर छिल गए और खून बहने लगा।

युवती को दोबारा से ई-रिक्शे में बैठाने का प्रयास

ई-रिक्शे से युवती के कूदने पर ड्राइवर रूक गया। ई-रिक्शा से उतर कर वह युवती के पास पहुंचा। घसीटते हुए दोबारा से ई-रिक्शे में बैठाने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर युवती को पीटा। इस बीच कुछ राहगीर आते हुए दिखाई पड़े। हिम्मत जुटा कर युवती ने शोर मचाया। जिसके चलते आरोपित ड्राइवर भाग गया। पीड़िता के मुताबिक आरोपित ड्राइवर नशे में था। ई-रिक्शे पर नम्बर प्लेट भी नहीं लगी थी।

ये भी पढ़ें:छेड़छाड़ से बचने के लिए चलती ऑटो से कूदी महिला, ड्राइवर गिरफ्तार

हालत सुधरने पर दर्ज कराया मुकदमा

राहगीरों ने घायल युवती की मदद कर उसे अस्पताल पहुंचाया। फोन कर युवती के मामा को जानकारी दी। जिसके बाद परिवार वाले नर्सिंग होम पहुंचे। इंस्पेक्टर गुड़ंबा प्रभातेश कुमार ने बताया कि सीसी फुटेज की मदद से ई-रिक्शा ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

ड्राइवर के भेष में घूम रहे हैवान

आलमबाग बस स्टेशन के बाहर से ई-रिक्शा ड्राइवर ने महिला को अगवा कर रेप करने के बाद हत्या की थी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने ऑटो, ई-रिक्शा ड्राइवरों का सत्यापन करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने अभियान भी चलाया। पर, ड्राइवर के भेष में घूम रहे हैवानों की करतूते बंद नहीं हुई। आठ मई को दुबग्गा से ई-ऑटो में बैठी महिला ने भी छेड़छाड़ से तंग आकर चलती ऑटो से छलांग लगाई थी।

पहले भी हुई वारदातें

08 मई 2025: ठाकुरगंज में ड्राइवर से बचने के महिला ऑटो से कूदी

18 मार्च 2025: आलमबाग से ऑटो में बैठी महिला की रेप के बाद हत्या

01 मार्च 2025: अमीनबाद से ई-रिक्शे में बैठी नगर निकाय कर्मी से छेड़छाड़ कर लूटा बैग

13 मार्च 2025: अवस बस स्टेशन से ऑटो में बैठी महिला को ड्राइवर ने लूटा

15 अक्टूबर 2022: ऑटो ड्राइवर ने साथी संग छात्रा से किया दुराचार

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |