where is the monster hiding after rape girl was tortured killed police investigating horoscope of every suspect कहां छिपा हैवान? रेप के बाद बच्ची की तड़पा-तड़पा कर की हत्या, हर संदिग्ध की कुंडली खंगाल रही पुलिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newswhere is the monster hiding after rape girl was tortured killed police investigating horoscope of every suspect

कहां छिपा हैवान? रेप के बाद बच्ची की तड़पा-तड़पा कर की हत्या, हर संदिग्ध की कुंडली खंगाल रही पुलिस

पुलिस हर संदिग्ध की कुंडली खंगाल रही है। बच्ची संग हुई दरिंदगी की दास्तां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आ चुकी है। नन्ही सी जान के साथ जिसने भी इस तरह की हैवानियत की, हर कोई उसे कानून के शिकंजे में देखना चाहता है। पुलिस, अब तक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

Ajay Singh संवाददाता, बनकटी/लालगंज (बस्ती)Wed, 21 May 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
कहां छिपा हैवान? रेप के बाद बच्ची की तड़पा-तड़पा कर की हत्या, हर संदिग्ध की कुंडली खंगाल रही पुलिस

यूपी के बस्ती में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद तड़पा-तड़पा कर हत्या करने वाला हैवान अब तक पकड़ में नहीं आया है। हैवान को बेनकाब कर सामने लाने के लिए बस्ती पुलिस की पांच टीमों ने दिन-रात एक कर दिया है। पुलिस हर संदिग्ध की कुंडली खंगाल रही है। बच्ची संग हुई दरिंदगी की दास्तां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आ चुकी है। नन्ही सी जान के साथ जिसने भी इस तरह की हैवानियत की, हर कोई उसे कानून के शिकंजे में देखना चाहता है। पुलिस, संदेह के आधार पर अब तक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कुछ अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिससे जल्द ही जघन्य वारदात के खुलासे की बात कही जा रही है। दूसरी तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पहले से दर्ज अपहरण कर हत्या के मुकदमे में दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराएं बढ़ा दी गई हैं।

लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की पांच वर्षीय बच्ची रविवार को दोपहर अपनी दादी को तलाशने घर से निकली और रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में सर्च अभियान चलाया तो देर रात को घर से करीब 200 मीटर दूर उसका शव पड़ा मिला था। शुरुआती छानबीन में पुलिस पूरे केस को झांडफूंक या तंत्रमंत्र से जोड़कर देख रही थी। लेकिन सोमवार शाम जब मासूम के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो हत्यारे द्वारा की गई हैवानियत सबके सामने आ गई।

ये भी पढ़ें:5 साल की मासूम संग रोंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत, रेप के बाद बेरहमी से कत्ल

बच्ची के साथ न सिर्फ दुष्कर्म किया गया, बल्कि उसे तड़पा-तड़पाकर मौत के घाट उतारा गया। अब तक की जांच में पुलिस की शक की सुई पूरी तरह से गांव में ही टिकी हुई है। कारण जिस तरह से दिनदहाड़े मासूम को अगवा किया गया और फिर देर रात उसका शव झाड़ियों में फेंका मिला। इसे देखते हुए इस पूरी वारदात में किसी परिचित के शामिल होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। गांव के लोग भी दबीं जुबां यह कह रहे हैं कि गांव में आकर कोई बाहरी व्यक्ति इस तरह की जघन्य वारदात को अंजाम नहीं दे सकता है। अगर ऐसा होता भी तो वह शव को गांव में ही क्यों छोड़ देता।

ये भी पढ़ें:3 किशोरियों को ढूंढने लगी कई थानों की पुलिस, 10 घंटे बाद आई जान में आई जान

हर संदिग्ध की लोकेशन खंगाल रही पुलिस

मासूम संग हुई जघन्य वारदात का खुलासा करने की कमान खुद पुलिस कप्तान अभिनंदन ने संभाल रखी है। घटना की पूरी रात के बाद सोमवार को भी चार से पांच घंटे तक एसपी गांव में ही टिके रहे। इसके अलावा पांच पुलिस टीमों को आरोपी की धरपकड़ के लिए लगाया गया है। पुलिस ने गांव के कई लोगों को अपने रडार पर ले रखा है।

एक-एक व्यक्ति लोकेशन चेक करने के साथ ही वारदात की दोपहर से लेकर रात तक की हर एक गतिविधि को क्रास चेक किया जा रहा है। कई संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है। सूत्रों की मानें तो अब तक की जांच में कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ जरूर लगे हैं। इसके आधार पर पुलिस साक्ष्य संकलन में जुटी है। जिससे आरोपी को ट्रेस कर उस पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा सके।

विधायक और पूर्व विधायक पहुंचे गांव

मासूम की रेप के बाद हत्या की वारदात से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए विधायक दूधराम और पूर्व विधायक रवि सोनकर गांव में पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने मृतका के परिजनों से बातचीत कर उन्हें हिम्मत बधाई। साथ ही जल्द से जल्द घटना का खुलासा हो, इसके लिए आला अफसरों से बात करने का भरोसा दिलाया।

गांव में सन्नाटा, दहशत में ग्रामीण

समाज को शर्मसार करने वाली वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों में भी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भय व्याप्त है। अधिकतर घरों में मंगलवार को सिर्फ महिलाएं ही नजर आईं। घटनाक्रम के बारे में कोई कुछ भी बोलने से बचता दिखा। पुलिस टीमों ने भी गांव में डेरा डाल रखा है। ग्रामीणों में भी आरोपी के प्रति काफी नफरत और गुस्सा नजर आ रहा है। पुलिस जल्द से जल्द उस दरिंदे को गिरफ्त में लेना चाहती है, जिसने मासूम को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |