Nursery Student s Death Two Teachers Arrested for Negligent Homicide in Naini नर्सरी के छात्र की मौत में दो शिक्षिकाएं गिरफ्तार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNursery Student s Death Two Teachers Arrested for Negligent Homicide in Naini

नर्सरी के छात्र की मौत में दो शिक्षिकाएं गिरफ्तार

Prayagraj News - नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी में एक नर्सरी छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने दो शिक्षिकाओं को गिरफ्तार किया है। छात्र की पिटाई के बाद उसकी मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान पाए गए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 21 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
नर्सरी के छात्र की मौत में दो शिक्षिकाएं गिरफ्तार

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। महेवा पश्चिम पट्टी के रहने वाले नर्सरी छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने उसके स्कूल की दो शिक्षिकाओं को गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे की मौत के एक सप्ताह बाद दो शिक्षिकाओं की गिरफ्तारी बुधवार को की गई। बता दें कि नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी का छह वर्षीय बालक महेवा के ही एक निजी स्कूल में नर्सरी में पढ़ता था। उसका दाखिला 16 अप्रैल को ही हुआ था। उसी स्कूल में मृतक का बड़ा भाई और बहन भी पढ़ती है। 15 मई को स्कूल में पिटाई के बाद मासूम की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र के शरीर पर चोट के साथ ही उसके निजी अंगों में भी चोट के निशान मिले थे। जिसमें बाद से पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही थी। बुधवार को नैनी पुलिस ने विवेचना के बाद स्कूल की दो शिक्षिकाओं को एग्रीकल्चर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ही शिक्षिकाओं ने मासूम को पीटने की बात कबूल की है। पुलिस के मुताबिक शिक्षिकाओं ने बताया कि शोर मचाने से रोकने पर नर्सरी के छात्र ने उन्हें गाली दे दी थी जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया और उसके गाल पर दो-चार थप्पड़ जड़ दिए। बगल में बैठे उसके भाई ने शिक्षिकाओं को मासूम को मारने से रोका लेकिन दोनों नहीं मानी और गुस्से में उसे एक-दो थप्पड़ और मार दिए। इसके 10 मिनट बाद बच्चा बेंच से रोते हुए गिर गया। मासूम रोते-रोते पानी मांग रहा था, इस पर शिक्षिकाओं को लगा कि उसकी लंबी-लंबी सांसें चलने लगीं। तब शिक्षिकाओं ने फोन से उसके घरवालों को सूचना दी। बच्चे के पिता ने कहा, इंसाफ अभी पूरा नहीं हुआ नैनी पुलिस ने दो शिक्षिकाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन छात्र के पिता इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना हैं कि जहां उनके कलेजे के टुकड़े की मौत हुई वह स्कूल सील होना चाहिए, जिससे वहां कोई दूसरा मासूम दम न तोड़े। उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल और उसके बेटे को भी गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं मासूम के निजी अंगों में आई चोट के मामले में पिता ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि उसके साथ गलत काम करने वाले को भी ढूंढकर निकला जाए और उसे भी जेल भेजा जाएं, उसके बाद ही उन्हें सही न्याय मिल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।