Gangster Gopal Singh Arrested in Dramatic Capture Related to Rajkumar Murder Case हत्या के मुख्य आरोपी गोपाल सिंह को रिमांड पर लेगी चंदौली पुलिस, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsGangster Gopal Singh Arrested in Dramatic Capture Related to Rajkumar Murder Case

हत्या के मुख्य आरोपी गोपाल सिंह को रिमांड पर लेगी चंदौली पुलिस

Chandauli News - धानापुर में पूरे दिन रही गोपाल सिंह के गिरफ्तारी की चर्चा हत्या के मुख्य आरोपी गोपाल सिंह को रिमांड पर लेगी चंदौली पुलिसहत्या के मुख्य आरोपी गोपाल सिं

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 22 May 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
हत्या के मुख्य आरोपी गोपाल सिंह को रिमांड पर लेगी चंदौली पुलिस

धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी राजकुमार उर्फ मुटुन यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोपाल सिंह को एसटीएफ और आगरा पुलिस ने नाटकीय ढंग से आगरा से गिरफ्तार किया। उसके गिरफ्तारी को लेकर धानापुर में दिनभर चर्चा रही। गोपाल पर आईजी स्तर से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके पास से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ है। इस बात की पुष्टि होते ही चंदौली पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की कवायद में जुट गई है। बीते 1 मई को धानापुर कस्बा स्थित बस स्टैंड के समीप बस संचालकर गैंगस्टर राजकुमार उर्फ मुटुन यादव को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था।

इस हत्या में बुद्धपुर गांव के गोपाल सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया था। कुल पांच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। बाद में गोपाल, अभिषेक सिंह और गाजीपुर के विशाल पासी पर आईजी स्तर से इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई। पुलिस की अलग अलग टीमें सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थीं। इसी बीच अचानक खबर मिली कि मुट्टन हत्याकांड के मुख्य आरोपित गोपाल सिंह को आगरा में पकड़ लिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि गोपाल सिंह को रिमांड पर लेने की कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही पुलिस टीम उससे पूछताछ कर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी व हत्या में प्रयुक्त असलहों की बरामदगी का प्रयास करेगी। वैसे बुधवार को धानापुर व आस पास के गांवो में पूरे दिन गोपाल सिंह के गिरफ्तार होने की जम कर चर्चा होती रही है। आरोपितों की तलाश में गैर प्रांतों में पड़ रहे पुलिस के छापे धानापुर। एसटीएफ, एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीमें मुट्टन हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में गैर प्रांतों में भी छापेमारी कर रही हैं। हालांकि गोपाल सिंह की गिरफ्तारी के अलावा पुलिस को कोई अन्य सफलता नहीं मिल पाई है। इधर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से प्रशासन ने रायपुर गांव स्थित मुट्टन यादव के घर, परिवार की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ी कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।