किसान चिंतन शिविर को लेकर चर्चा
नोएडा के सेक्टर-101 में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने किसान चिंतन शिविर पर चर्चा की। यह शिविर 16-18 जून 2025 को हरिद्वार में होगा। जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने इस दौरान...

नोएडा। सेक्टर-101 स्थित सलारपुर गांव में श्री कृष्णा भवन आवास पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का आगमन हुआ। यहां पर भाकियू के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी की अध्यक्षता में किसान चिंतन शिविर को लेकर चर्चा की गई। भाकियू द्वारा 16, 17 और 18 जून 2025 को हरिद्वार में किसान चिंतन शिविर होगा। इसके अलावा चर्चा में जिले के किसानों की चर्चा और तीनों प्राधिकरण की हठ धर्मी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के विचारों पर आधारित हिम्मत मेहनत और नियत एवं गुर्जरों का शाही राज्य एक गौरवशाली इतिहास पुस्तक चौधरी राकेश टिकैत को किसान भवन सिसौली संग्रहालय के लिए भेंट की इस मौके पर सुभाष चौधरी, पवन खटाना, मनोज त्यागी, सुभाष भाटी व अमित भाटी आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के विचारों पर आधारित हिम्मत मेहनत और नियत एवं गुर्जरों का शाही राज्य एक गौरवशाली इतिहास पुस्तक चौधरी राकेश टिकैत को किसान भवन सिसौली संग्रहालय के लिए भेंट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।