अपहृत युवती कांट से हुई बरामद
सोनवर्षा पुलिस ने एक साल पहले अपहृत युवती को ब्रह्मपुर के कांट गांव से बरामद किया। युवती के पिता द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। युवती अब अपने प्रेमी के साथ शादी कर कांट...

नावानगर। सोनवर्षा पुलिस ने स्थानीय गांव से एक साल पूर्व अपहृत युवती को ब्रह्मपुर के कांट गांव से बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि युवती के पिता द्वारा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दो दिन पूर्व सूचना मिली कि युवती ब्रह्मपुर के कांट गांव में रह रही है। सूचना पर छापेमारी कर युवती को बरामद कर लिया गया। जिसको कोर्ट में फर्दबयान के बाद कांट गांव निवासी उसके सास-ससुर के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि युवती बालिग है जो अपने प्रेमी के साथ शादी कर उसके गांव कांट में रहती थी। कोर्ट में युवती ने सास -सदर के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।