Summer Camp in Schools Engaging Activities for Children from May 21 to June 10 प्राथमिक विद्यालय में हुआ समरकैंप का शुभारंभ, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSummer Camp in Schools Engaging Activities for Children from May 21 to June 10

प्राथमिक विद्यालय में हुआ समरकैंप का शुभारंभ

Moradabad News - शासन के निर्देश पर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 21 मई से 10 जून तक समरकैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस समरकैंप में बच्चों को योग, लेखन, कला और भाषा प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 21 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक विद्यालय में हुआ समरकैंप का शुभारंभ

शासन के निर्देश पर सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के साथ प्राइवेट स्कूलों में भी समरकैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह समरकैंप 21 मई से 10 जून तक चलेगा, जिसमें बच्चों को योगाभ्यास, लेखन, कला, भाषा प्रतियोगिता आदि की एक्टिविटीज कराई जाएगी। प्राथमिक विद्यालय मोहम्मद हयातपुर में प्रधानाध्यापक राजकुमार ने समरकैंप में कहा कि समरकैंप में बच्चे उत्साहित हैं और उन्हें कुछ नया सीखने की ललाक है। रुचि राघव ने कहा कि खेल-खेल में ज्ञान अर्जित करने का समर कैंप एक अच्छा माध्यम है। आज छात्रों को योगाभ्यास कराया गया, जिससे वह योग करके निरोग रह सकें। कर्मेंद्र कुमार ने कहा कि समर कैंप बच्चों को उत्साहित कर रहा है और बच्चे भी उत्साह के साथ समरकैंप में भाग ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।