Training Program on Solid Waste Management in Gorakhpur कूड़े में प्लास्टिक के निस्तारण का दिया प्रशिक्षण, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTraining Program on Solid Waste Management in Gorakhpur

कूड़े में प्लास्टिक के निस्तारण का दिया प्रशिक्षण

Gorakhpur News - गोरखपुर में जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सरदारनगर, पिपरौली और पिपराइच ब्लाक के प्रतिनिधियों के लिए सालिड वेस्ट मैनेजमेंट पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। श्री सूर्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 21 May 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
कूड़े में प्लास्टिक के निस्तारण का दिया प्रशिक्षण

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता निदेशक पंचायती राज के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सरदारनगर, पिपरौली एवं पिपराइच ब्लाक के प्रतिनिधियों का सालिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर सरदारनगर के चौरी में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। श्री रीसाइक्लो पावर वाराणसी के सूर्य प्रकाश सिंह ने कर्मचारियों को प्लास्टिक के निस्तारण को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सात प्रकार के प्लास्टिक होते हैं, जिन्हें अलग करना है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि पंचायत राज विभाग द्वारा निर्मित यूनिटों पर नियमित रूप से अब प्लास्टिक सेग्रीगेशन का कार्य किया जाएगा। ग्राम पंचायत से एकत्रित प्लास्टिक को सफाई कर्मचारियों के माध्यम से रिसोर्स रिकवरी सेंटर पर एकत्रित करते हुए पहुंचाया जाएगा।

इस दौरान बच्चा सिंह, ऋषिकेश सिंह, अभिजीत सिंह, आदित्य मिश्रा, गोविंद कुमार, मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।