कोरोना को लेकर नया निर्देश नहीं आया
नोएडा में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर शासन ने कोई नया दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है। कई राज्यों में मरीज मिलने के बाद लोग चिंतित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतने की अपील की है। मुख्य चिकित्सा...
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 21 May 2025 09:22 PM

नोएडा। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर शासन ने नया दिशा-निर्देश नहीं जारी किया है। देश के कई राज्यों में मरीज मिलने के बाद बीमारी को लेकर लोग चिंतित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि शासन से इसे लेकर किसी भी तरह के दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। आमतौर पर ऐसी स्थिति में लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए। नए वेरिएंट का एक भी मरीज जिले में नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।