Kanpur Cooperative Department Review Meeting Audit Issues and Inspections Addressed लापरवाही पर सहकारिता के एडीओ, एडीसीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Cooperative Department Review Meeting Audit Issues and Inspections Addressed

लापरवाही पर सहकारिता के एडीओ, एडीसीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि

Kanpur News - लापरवाही पर सहकारिता के एडीओ, एडीसीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि लापरवाही पर सहकारिता के एडीओ, एडीसीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 21 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
लापरवाही पर सहकारिता के एडीओ, एडीसीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि

कानपुर। सहकारिता निबंधक और आयुक्त डॉ. हीरालाल ने बुधवार को मंडलायुक्त के शिविर कार्यालय में सहकारिता विभाग के कानपुर मंडल की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बिंदुवार सहकारी समितियों के ऑडिट की समीक्षा की। इसके बाद पीसीयू से संचालित चौबेपुर में गेहूं विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया। विभागीय निर्देशों को सहकारी समितियों तक न पहुंचाने, उनका निरीक्षण न करने और लापरवाही बरतने पर एडीओ पंकज सहाय और एडीसीओ संजय तिवारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इस पर ज्वाइंट कमिश्नर रवींद्र सेंगर ने दोनों पर कार्रवाई की। इसके अलावा सभी मंडल के 50 ब्लॉकों में सहकारिता निरीक्षकों से प्रतिदिन हर ब्लॉक में एक समिति का निरीक्षण करने को कहा।

डॉ. हीरालाल ने चौबेपुर में समिति के रजिस्टरों को चेक किया। समिति सचिवों ने रजिस्टरों पर कोई भी अंकन नही किया था। दोनों निरीक्षक समिति में रजिस्टरों की संख्या तक नहीं बता सके। बी पैक्स पचोर की कंप्यूटर ऑपरेटर उमा कमल ने आठ महीने से 10 हजार रुपये प्रति माह का मानदेय न मिलने की शिकायत की, जिस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को भुगतान कराने कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मूल्य समर्थन योजना, उर्वरक की समीक्षा के दौरान पीसीएफ के प्रीपोजिसनिंग उर्वरक का स्टॉक पिछले वर्ष से कम बताने पर नाराजगी जताई। भण्डारण योजना, जन औषधि केन्द्र, धान एवं गेहूं खरीद, बैंकिंग योजना में कानपुर नगर, कानपुर देहात और इटावा की वसूली लक्ष्य से कम मिली। इटावा के एडीओ उमेश यादव, कानपुर देहात के सहायक आयुक्त प्रवीण कुमार, कन्नौज के सहायक निबन्धक राजीव लोचन के काम पर नाराजगी जताई। लंबित काम एक सप्ताह में पूरे न होने पर इटावा के अपर जिला सहायक अधिकारी उमेश को प्रतिकूल प्रविष्टि कानपुर के निर्देश दिए। इस दौरान अपर आवास आयुक्त और नोडल अधिकारी विनय कुमार मिश्र समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।