Anupamaa Leap Anupama will shift to Mumbai to make her own identity Anupamaa Leap: सबको पीछे छोड़, मुंबई चली जाएगी अनुपमा, शो में इस दिन आएगा लीप, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Leap Anupama will shift to Mumbai to make her own identity

Anupamaa Leap: सबको पीछे छोड़, मुंबई चली जाएगी अनुपमा, शो में इस दिन आएगा लीप

Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ का लीप के बाद का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अनुपमा मुंबई की लोकल ट्रेनों में धक्के खाते दिख रही है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Leap: सबको पीछे छोड़, मुंबई चली जाएगी अनुपमा, शो में इस दिन आएगा लीप

अनुपमा’ में लीप आने वाला है। मेकर्स ने लीप के बाद का नया प्रोमो जारी किया है। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, अनुपमा की याददाश्त नहीं जाएगी। वह खुद जानबूझकर सबको पीछे छोड़कर मुंबई चली आएगी। वह न किसी को बताकर आएगी और न किसी से संपर्क करेगी। ऐसे में अहमदाबाद में अनुपमा का परिवार उसकी मिसिंग कम्प्लेन लिखवाएगा और जगह-जगह पर उसके पोस्टर्स लगवाएगा।

अनुपमा लिखेगी अपनी दास्तां

रिश्तों के उतार-चढ़ाव से जूझने के बाद अब अनुपमा अपनी पहचान बनाने की जद्दोजहद में है। प्रोमो में वह कहती है, “लोग हैं अजनबी, शहर है अनजान। चेहरों की भीड़ में खो गई पहचान। हर मुसीबत को ठीक करना मेरी जिम्मेदारी नहीं है। सोचती हूं, भूलाकर अपनों की यादें क्यों न लिखूं अपनी दास्तां।”

क्या होगा अनुपमा का अगला कदम?

मुंबई जैसे महानगर में जहां रिश्ते कम और दौड़ ज्यादा होती है, वहां अनुपमा की जद्दोजहद भावनाओं से भरी होने वाली है। वह अब “सबके लिए नहीं, खुद के लिए” खड़ी होती दिखेगी।

कब आएगा लीप?

स्टार्स प्लस ने प्रोमो के साथ-साथ ये भी बताया है कि शो में लीप किस दिन आएगा। उन्होंने बताया है कि लीप के बाद का पहला एपिसोड 4 जून के दिन टेलीकास्ट होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।