परेश रावल की हो सकती है हेरा-फेरी 3 में वापसी? बोले- प्रिदर्शन ने मेरा दिमाग…
हेरा-फेरी 3 गलत वजहों से सुर्खियों में है। परेश रावल के फिल्म छोड़ने बाद फैन्स दुखी हैं वहीं अक्षय कुमार उनसे नाराज हो गए हैं। जानें परेश का फिल्म छोड़ने और इसमें वापसी पर क्या कहना है।

परेश रावल के हेरा-फेरी 3 छोड़ने की वजह से फैन्स परेशान हैं। अब अक्षय कुमार उन्हें लीगल नोटिस भेजकर 25 करोड़ हर्जाने की मांग कर चुके हैं। परेश ने फिल्म क्यों छोड़ी इस पर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। किसी को लग रहा है कि प्रियदर्शन से क्रिएटिव डिफरेंसेज थे तो कोई इसकी वजह पैसे को मान रहा है। परेश रावल का इस बारे में कुछ और ही कहना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके फिल्म में लौटने की उम्मीद है या नहीं।
नहीं पता भविष्य
मिड डे के साथ बातचीत में परेश ने बताया कि फिल्म छोड़ने की वजह क्या थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी वापसी की उम्मीद है? इस पर परेश बोले, 'मुझे पता है कि कई लोगों को यह शॉक की तरह लग रहा है। प्रियदर्शनजी के डायरेक्शन में हम तीनों का जबरदस्त कॉम्बो बनता है। सच तो ये है कि मैंने फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लगा कि इसका हिस्सा हूं। फिलहाल तो यही फाइनल है। मैं हमेशा कहता हूं कि किसी चीज के लिए 'नेवर' कभी नहीं कहना चाहिए। कोई नहीं बता सकता कि भविष्य में क्या होगा।'
बताया क्यों छोड़ी फिल्म
परेश से पूछा गया कि क्या क्रिएटिव डिफरेंसेज या पैसों की वजह से उन्होंने हेरा फेरी 3 छोड़ी? इस पर परेश ने जवाब दिया, 'मैं प्रियदर्शन को प्यार करता हूं और उनके लिए बहुत सम्मान और बतौर डायरेक्टर भरोसा है। हमने पहले भी साथ में बढ़िया फिल्में की हैं। कोई क्रिएटिव डिफरेंस नहीं है और न ही ऐसा होने की कोई संभावना है। मेरे दर्शकों के प्यार की तुलना में किसी पैसे से नहीं की जा सकती। फिलहाल मुझे लगा कि यह एक ऐसा रोल है जिसे मैं नहीं करना चाहता, बस।'
प्रियदर्शन ने की थी कोशिश
परेश ने बताया कि अक्षय और सुनील को भी इस फैसले के बारे में बताया जा चुका है। परेश बोले कि प्रियदर्शन ने उनका दिमाग बदलने की कोशिश की थी लेकिन वह उन्हें जानते हैं तो ज्यादा जिद नहीं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।