Urvashi Rautela On Cannes Wardrobe Malfunction Gown Tore Because Her Car Came To Abrupt Halt To Save Woman कान में फटी हुई ड्रेस पहनकर आने पर उर्वशी रौतेला बोलीं- इवेंट पर आने से पहले हमारी गाड़ी के सामने..., Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Urvashi Rautela On Cannes Wardrobe Malfunction Gown Tore Because Her Car Came To Abrupt Halt To Save Woman

कान में फटी हुई ड्रेस पहनकर आने पर उर्वशी रौतेला बोलीं- इवेंट पर आने से पहले हमारी गाड़ी के सामने...

उर्वशी रौतेला जो हमेशा अपने आउटफिट्स को फ्लॉन्ट करती हैं। उनका हाल ही में कान का एक लुक देखकर फैंस हैरान रह गए जब उन्हें दिखा कि एक्ट्रेस की ड्रेस साइड से फटी हुई थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
कान में फटी हुई ड्रेस पहनकर आने पर उर्वशी रौतेला बोलीं- इवेंट पर आने से पहले हमारी गाड़ी के सामने...

उर्वशी रौतेला हाल ही में कान 2025 में नजर आईं। इस दौरान रेड कार्पेट के उनके कई लुक्स वायरल हुए। लेकिन एक लुक है जो काफी चर्चा में रहा। दरअसल, उर्वशी की कुछ फोटोज और वीडियोज वायरल हुई थीं जिसमें दिखा था कि एक्ट्रेस का आउटफिट एक साइड से फट गया था। कई ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया। पहले तो लोगों को लगा कि कहीं ये एडिट फोटो ना हो, लेकिन ऐसा सच में हुआ था क्योंकि उर्वशी ने इस बात को कबूल लिया है और उन्होंने बताया कि आखिर उनके साथ क्या हुआ था।

क्या हुआ था

आईएएनएस से बात करते हुए उर्वशी ने बताया कि जब वह इवेंट पर जा रही थीं तब उनकी गाड़ी के सामने एक 70 साल की महिला आ गई थी जिस वजह से उन्हें अचानक गाड़ी रोकनी पड़ी, उन्हें बचाने के लिए। ड्राइवर को थैंक्यू जिसने एक बड़ा एक्सीडेंट होने से बचा लिया। बस इसी वजह से उनका गाउन फट गया।

उर्वशी का कहना है कि उन्हें इस बात का ज्यादा दुख नहीं कि उनका आउटफिट फट गया बल्कि इस चीज की खुशी है कि वह महिला सेफ हैं।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं इस चीज को एक फटी हुई ड्रेस को लेकर नहीं याद रखूंगी बल्कि एक दिल छू लेने वाले किस्से से याद रखूंगी। मैं एक विक्टिम की तरह नहीं बल्कि उस क्वीन की तरह गई जिसने दिक्कत के साथ खुद को फ्लॉन्ट किया।

ये भी पढ़ें:उर्वशी रौतेला ऊप्स मोमेंट का शिकार, कान फिल्म फेस्टिवल में फटी ड्रेस, लोग बोले..

कैसे दिखा था कट

दरअसल, जब उर्वशी इवेंट में पहुंची थीं तब उन्होंने वेव करने के लिए जब हाथ उठाया तो उनके अंडरआर्म के पास कट दिख गया।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।