उर्वशी रौतेला ऊप्स मोमेंट का शिकार, कान फिल्म फेस्टिवल में फटी ड्रेस, लोग बोले- पहली एक्ट्रेस जो...
उर्वशी रौतेला कान फिल्म फेस्टिवल में ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। उनकी शीयर ब्लैक ड्रेस में आर्मपिट के पास छेद दिख रहा है। लोग बोल रहे हैं कि शायद खराब फिटिंग की वजह से ड्रेस फट गई।

उर्वशी रौतेला अपने कान फिल्म फेस्टिवल लुक की वजह से फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी ड्रेस फटी दिख रही है जिस वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि पहले वह पैरट लुक और तोते वाला क्लच लेकर पहुंची थीं तो उनका मजाक उड़ाया गया था। अब उनकी ब्लैक ड्रेस में सामने ही छेद दिख रहा है। लोग लिख रहे हैं कि इस बार उनकी किस्मत ही खराब है।
फट गई उर्वशी की ड्रेस?
उर्वशी रौतेला अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। रीसेंटली उनकी कान आउटिंग सुर्खियों में हैं। उनकी एक क्लिप X और Reddit पर पोस्ट की गई है। इसे देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। रेडिट पर वीडियो क्लिप के साथ लिखा गया है, 'पहली इंडियन एक्ट्रेस जिनसे कान में फटी ड्रेस पहनी। यह वॉरड्रोब मालफंक्शन है या ड्रेस का फिट इतना खराब है कि फट गई? हालांकि लग रहा है कि यह जानबूझकर किया गया है ताकि हेडलाइन्स में आ सकें जैसे कि इन्होंने उत्तराखंड में अपना मंदिर होने वाली बात कही थी।'
लोग उड़ा रहे मजाक
इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, 'इसकी लगातार किस्मत खराब चल रही है। पहले ड्रेस घूमने वाले दरवाजे में फंस गई, फिर कार्पेट पर पैरट लेकर तोता बनकर पहुंच गई, अब फटी ड्रेस पहन ली। पहली इंडियन एक्ट्रेस है जिसके साथ कान में लगातार बुरा हो रहा है।' एक ने लिखा है, 'पहली एक्ट्रेस फटी ड्रेस में फ्लाइंग किस देते हुए।' एक और कमेंट है, वह किस किसे दे रही है? इसके जवाब में किसी ने लिखा है, डाकू महाराज या अपनी रोलैक्स वॉच को।, एक ने लिखा है, इसकी हेयरस्टाइल हमेशा ऐसी क्यों रहती है, जैसे ये अभी भी 2000 के मिस यूनिवर्स कॉम्पिटीशन में है। कभी सिंपल स्टाइल नहीं रहता, क्राउन पहनने के लिए पफ तैयार रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।