YRKKH: अरमान की लाइफ में आई नई लड़की, दादी-सा से ये वादा करेगी अभिरा
YRKKH in Hindi: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नया प्रोमो आया है। ये सात साल के लीप के बाद का प्रोमो है। इसमें दो नए कैरेक्टर दिखाए गए हैं।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का सात साल के लीप के बाद का प्रोमो आया है। प्रोमो की शुरुआत में पूकी का किरदार निभाने वालीं चाइल्ड एक्ट्रेस को इंट्रोड्यूज किया जाएगा। पूकी, अभिरा की ही तरह हर चीज में जुगाड़ लगाएगी। वह एक व्यक्ति को दादू कहेगी और उसके साथ मिलकर छाता बेचेगी। तभी पीछे से एक लेडी आएगी। पूकी उस लेडी को मम्मा कहेगी और फिर वह लेडी, पूकी को अपने सीने से लगा लेगी।
अभिरा करेगी वादा
इसके बाद दादी-सा का सीन दिखाया जाएगा। दादी-सा, अभिरा और विद्या के सामने तो बोल्ड बनेंगी, लेकिन अकेले में रोती रहेंगी। अभिरा, दादी-सा को रोता देख लेगी। वह दादी-सा के पास जाएगी और कहेगी, ‘मैं ये पहले भी कह चूंकी हूं और दोबारा कह रही हूं। मैं, मां और आप…हम तीनों वापस अपने घर जरूर जाएंगे। जो भी हम से छीना गया है हम उसे दोबारा हासिल करके रहेंगे दादी-सा।’ दादी-सा इमोशनल हो जाएंगी और अभिरा को आशीर्वाद देंगी।
उदयपुर छोड़कर चला गया अरमान
इन सात सालों में अरमान पूरी तरह बदल जाएगा। वह उदयपुर छोड़ देगा और अपनी बेटी के साथ नई जिंदगी बसाएगा। वह वकालत छोड़ देगा और आरजे बन जाएगा। उसे दुनिया में किसी से मतलब नहीं रहेगा। वह बस अपनी पूकी के लिए जीने की कोशिश करेगा। सामने आए प्रोमो में पूकी एक लेडी को मां कहकर पुकारती है। अब उस लेडी से अरमान का क्या कनेक्शन है ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।