Government Welfare Schemes Ensuring Benefits Reach All Sections of Society अंतिम छोर तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : कर्णवाल , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsGovernment Welfare Schemes Ensuring Benefits Reach All Sections of Society

अंतिम छोर तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : कर्णवाल

समाज कल्याण योजनाओं की अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने गरीबों और अनुसूचित जातियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 19 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
अंतिम छोर तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : कर्णवाल

रुद्रपुर, संवाददाता। समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय व सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। कर्णवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे गरीब, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ें।

बताया कि प्रदेश के 95 ब्लॉकों और 105 नगर निकायों में जल्द ही समाज कल्याण एवं अन्य विभागीय योजनाओं के लाभ के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार पोस्टर, बैनर व अन्य माध्यमों से ग्राम स्तर तक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। कर्णवाल ने शत-प्रतिशत पात्र लोगों को पेंशन, छात्रों को छात्रवृत्ति और हर घर नल के माध्यम से जल आपूर्ति करने के भी निर्देश दिए। साथ ही पाइपलाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन और प्रधानमंत्री धरती आबा योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने पुलिस और जिला समाज कल्याण अधिकारी को एससी-एसटी के लंबित वादों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जिला सेवायोजन अधिकारी को रोजगार शिविर लगाकर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। बैठक से कर्णवाल ने रुद्रपुर में आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया और जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में स्विच थेरेपी एवं फिजियोथेरेपी कक्ष का शुभारंभ किया। बैठक में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, हज समिति के अध्यक्ष अतीक अहमद ने भी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने पर बल दिया। संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने किया। बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद बैठक में प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा अनीस गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज खान, जिलाध्यक्ष जुल्फकार अली, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी आरडी मठपाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ़ आशुतोष जोशी, एसीएमओ डॉ़ एसपी सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ़ आलोक शुक्ला, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गणेश भट्ट, एआरटीओ नवीन सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी महेश कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।