जागाहेड़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय के चोटी-तिलक प्रकरण ने तूल पकड़ा
Muzaffar-nagar News - जागाहेड़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय के चोटी-तिलक प्रकरण ने तूल पकड़ा

बघरा विकास खंड के जागाहेड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो दिन पूर्व विद्यालय की मुस्लिम शिक्षिका पर कक्षा छह के छात्र देवांश ने माथे से तिलक हटाने व सिर की चोटी (शिखा) काटने का आरोप लगाया था। इस मामले सोमवार को स्कूल परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें ज्यादातर लोग शिक्षिका के पक्ष में नजर आए। सभी ने बेसिक शिक्षा विभाग और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की। जानकारी के अनुसार कक्षा छह के छात्र देवांश की चोटी काटने और टीका मिटाने की प्रकरण की जांच बीएसए, तहसीलदार सदर व सीओ फुगाना भी कर रहे हैं। इसी जांच के मामले को लेकर सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय में ही जागाहेड़ी,काजीखेड़ा व खेड़ी दूधाधारी तीनों गांवों के जिम्मेदार लोगों के साथ भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह व अन्य भाकियू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई।
इसमें विद्यालय की शिक्षिका भी मौजूद थी। मीटिंग में मुख्य रूप से तीनों गांवों के जिम्मेदार लोगों ने व भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष ने प्रशासन से व प्रकरण की जांच कर रहे अधिकारियों से मामले की गहराई से व निष्पक्ष जांच की मांग की। कहा कि शिक्षिका फरहाना को फंसाया जा रहा है और उन पर लगे सभी आरोप निराधार है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर शिक्षिका के विरुद्ध किसी तरह की कोई विभागीय कार्यवाही होती है तो तीनों गांवों के ग्रामीण व भाकियू कार्यकर्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ की मंडल अध्यक्ष नीलम मलिक व शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल चौधरी ने भी कहा है कि हम भी गलत कार्यवाही का विरिध करेंगे। बैठक में इंटेलीजेंस से विकास त्यागी व विजय कुमार के साथ थाना तितावी के दरोगा अजय पाल भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। मीटिंग में रमेश मलिक, सतपाल मलिक, महिपाल,नेपाल सिंह,कुलबीर सिंह,कर्मबीर सिंह,राजवीर सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।