Students Protest Over College Administration s Negligence in Filling Forms for 2023-27 Session सोनपुर के पीआर कॉलेज में तालाबंदी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsStudents Protest Over College Administration s Negligence in Filling Forms for 2023-27 Session

सोनपुर के पीआर कॉलेज में तालाबंदी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

स्नातक सत्र 2023-27 के फॉर्म भरने के लिए छात्रों ने पीआर कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कॉलेज प्रशासन की उदासीनता के कारण फॉर्म भरने की व्यवस्था नहीं की गई थी। छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 19 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर के पीआर कॉलेज में तालाबंदी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

सत्र 2023- 27 का फॉर्म भरने के लिए जुटे थे दर्जनों छात्र- छात्राएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की उदासीनता से आक्रोशित थे छात्र सोनपुर। संवाद सूत्र पीआर कॉलेज की समस्याओं का कोई निदान नहीं हो सका है। अभी भी कॉलेज में ताले लटके हुए हैं। पीआर कॉलेज में तालाबंदी के कारण स्नातक के सत्र 2023- 27 का फॉर्म सोमवार से भरा जाना था। पर कॉलेज प्रशासन की ओर से फॉर्म भरने की कोई व्यवस्था नही की गई थी। फॉर्म भरने के लिए जुटे दर्जनों छात्र - छात्राएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की उदासीनता से आक्रोशित हो उठे।

परेशान छात्रों ने कॉलेज के सामने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया व नारे लगाए। बाद में उनलोगों ने जनप्रतिनिधियों व कुलपति का पुतला फूंका। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक यशवंत कुमार ने बताया कि पीआर कॉलेज में स्नातक के सत्र 2023- 27 का फॉर्म सोमवार से भरा जाना था। पर कॉलेज प्रशासन की ओर से फॉर्म भरने की कोई व्यवस्था नही की गई थी। फॉर्म भरने के लिए जुटे दर्जनों छात्र - छात्राएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की उदासीनता से आक्रोशित हो उठे। परेशान छात्रों ने कॉलेज के सामने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए। उन्होंने यह भी बताया कि यहां के जनप्रतिनिधियों को छात्रों की समस्या और उनके भविष्य की कोई चिंता नहीं है। मालूम हो कि कोर्ट के आदेश के बाद रेल प्रशासन के आदेश पर बीते 18 मार्च से ही पीआर कॉलेज के क्लास रूम और प्रवेश द्वार को सील कर दिया है। --- तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के पराक्रम का है प्रतीक : विनय सिंह सोनपुर में शहीद महेश्वर चौक से गांधी चौक तक एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला तिरंगा यात्र सोनपुर, संवाद सूत्र पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऐतिहासिक ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम एनडीए कार्यकर्ताओं ने यहां के शहीद महेश्वर चौक से गांधी चौक तक तिरंगा यात्रा निकाला। तिरंगा यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में तिरंगा ले रखा था और भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तिरंगा यात्रा में शामिल भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष व सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह, भाजपा नेता विनोद सम्राट, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह,हेमनारायण सिंह, अभय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह बबलू, ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, सुनील सिंह, लालबाबू कुशवाहा, डा. पंकज कुमार सिंह,नरेश सिंह, धनंजय सिंह, सुनील दूबे, राजीव मुनमुन, दिव्यांशु गौतम, आदित्य कुमार, कृष्णा राम, सत्येन्द्र सिंह, विमल चौरसिया, दीपक शर्मा, अनिता देवी व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।