पलवल में घर पर गर्भपात कराने का भंडाफोड़
फरीदाबाद में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने पलवल में अवैध गर्भपात का खुलासा किया। अलावलपुर के एक अस्पताल में 20 से 30 हजार रुपये में गर्भपात किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान गर्भपात के लिए आवश्यक दवाइयां और...

फरीदाबाद। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने पलवल में घर पर अवैध रूप से किए जा रहे गर्भपात का खुलासा किया है। अलावलपुर स्थित एक अस्पताल में 20 से 30 हजार रुपये में गर्भपात किया जा रहा था। इसमें कई लोगों को पकड़ा गया है। इस संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के बाद पलवल नागरिक अस्पताल से एक गर्भवती को चुना गया और उसने गर्भपात कराने वाले संपर्क किया। गर्भपात का सौदा 20 हजार रुपये तय हुआ था। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने महिला को 20 हजार रुपये दिए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने महिला को दिए जाने वाले नोटों के नंबर अपने पास लिख लिए।
संबंधित व्यक्ति ने गर्भवती को चौहान हॉस्पिटल अलावलपुर रॉड नजदीक श्रीराम वाटिका आने को कहा। सिविल अस्पताल पलवल के डॉक्टर प्रवीण व औषधि नियंत्रक प्रदीप दहिया व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राजीव नगर शमशाबाद पलवल में पूनम पत्नी जसवीर द्वारा अपने स्वयं के मकान में किए जा रहे गर्भपात के संबंध में छापेमारी। छापेमारी के दौरान पूनम अपने घर पर मौजूद थी तथा पूनम ने गर्भवती के गर्भपात की तैयारी शुरू कर दी थी। इसी दौरान संयुक्त टीम ने मौके पर पूनम गर्भपात की तैयारी करते हुए पकड़ लिया और उससे गर्भवती को दिए गए नोट भी बरामद किए। मौके पर गर्भपात करने के कार्य में उपयोग में लाई जाने वाली दवाइयां व उपकरण भारी मात्रा में रखे मिले। पूछताछ में पूनम ने बताया कि उसने ये दवाइयां व औजार डॉक्टर सुंदर द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। उनका अलावलपुर रोड पर चौहान हॉस्पिटल है। वहां पर भी ग्राहक भेजे जाते हैं। संयुक्त टीम ने पूनम, डॉ. सुंदर व उनके सहयोगी रोहित को काबू किया तथा गर्भपात के लिए उपयोग में लाये जाने वाले उपकरणों व दवाइयों को कब्जा में लिया गया। पूनम ने स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी गुरुग्राम से जीएनएम का कोर्स किया है ।उसने डिंपल हॉस्पिटल हथीन में करीब पांच वर्षों तक कार्य किया तथा पिछले काफी समय से अपने घर पर ही गर्भपात का कार्य करना मालूम हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।