कई माह से खराब है बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी का चापाकल
-टीओपी मैदान व आस-पास बड़ी आबादी को होती है परेशानीकई माह से खराब है बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी का चापाकलकई माह से खराब है बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी का चापाकल

बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी के टीओपी मोड़ समेत कई स्थानों पर चापानल खराब हैं। इससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के दौरान यह परेशानी और बढ़ गई है। चापानल के समीप ही डीप बोरिंग है, लेकिन बिजली नहीं रहने की स्थिति में लोगो को पानी के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है। टीओपी विश्वकर्मा स्कूल के समीप लगे चापानल से आस-ṇपास के लोगो के साथ ही सरदार कॉलोनी, आजाद नगर व सिनेमा मैदान सहित स्थानों के लोग पहुंचकर पानी लेते रहे हैं। लेकिन अब डीप बोरिंग के पानी खत्म होने पर लोगो को निराश लौटना पड़ता है।
स्थानीय लोगो के अनुसार टीओपी मैदान के समीप लगे डीप बोरिंग व चापानल का पानी काफी अच्छा है। पीने योग्य पानी रहने के कारण महिलाएं घर में पानी स्टोर करके भी रखती हैं। लेकिन अब बिजली कटौती के बाद पानी के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है। जबकि चापानल ठीक होने से पानी भरने में सुविधा होती। लोगो ने कहा सतीश कुमार: टीओपी मोड़ के साथ अन्य कई स्थान पर चापानल खराब हैं। जिनकी मरम्मत की जानी चाहिए। हमारे मुहल्ले में पानी का लेयर कम होने पर करीब 3 वर्ष से चापानल खराब हो गया है। लोग अपने स्तर से पानी की व्यवस्था किए हैं। तार टूटने या बिजली गुल होने की स्थिति में पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। राजकुमार: चापानल खराब होने की स्थिति में सुबह-सुबह ही पानी लाना पड़ता है, ताकि समय रहते पानी भरा जा सके। चापानल ठीक रहने पर दिन में कभी भी पानी लाया जा सकता था। डीप बोरिंग के भरोसे में हमेशा नहीं रहा जा सकता है। प्रवीण: टीओपी के चापानल से अधिकांश लोग भोजन बनाने के लिए पानी लाया करते थे। वहीं कई घरो में पानी पीने के उपयोग में भी लाया जाता रहा है। जल्द से जल्द चापानल की मररम्मत की जानी चाहिए। ताकि बड़ी आबादी को फायदा मिल सके। मनीष कुमार: झोपड़ी कॉलोनी में पानी की गंभीर समस्या है। कई चापानल खराब हैं। कई मुहल्लो में लोगो ने अपने स्तर से डीप बोरिंग करवाए हैं, जो अक्सर खराब ही रहता है। क्षेत्र के चापनल बन जाने से पानी की समस्या दूर होती ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।