Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 May Episode YRKKH Todays Episode Pookie in Ooty Abhira in pain YRKKH 20 May: ऊटी में है पूकी, अरमान के बिना नहीं रह पा रही अभिरा, हो गई है ऐसी हालत, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 May Episode YRKKH Todays Episode Pookie in Ooty Abhira in pain

YRKKH 20 May: ऊटी में है पूकी, अरमान के बिना नहीं रह पा रही अभिरा, हो गई है ऐसी हालत

YRKKH 20 May Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पूकी ऊटी में है। अभिरा, पूकी के जन्मदिन का केक बनाती है, लेकिन ये बात दादी-सा और विद्या से छिपाती है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
YRKKH 20 May: ऊटी में है पूकी, अरमान के बिना नहीं रह पा रही अभिरा, हो गई है ऐसी हालत

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अभिरा, दादी-सा और विद्या के सोने का इंतजार करेगी। वह दादी-सा और विद्या के सोने के बाद उठकर पूकी के जन्मदिन का केक बनाएगी। केक बनाने के बाद अभिरा उसे प्यार से सजाएगी और फिर उसे छिपा देगी। अभिरा नींद की गोलियां लेगी, लेकिन फिर भी उसे नींद नहीं आएगी। विद्या ये सब देख लेगी, लेकिन अभिरा से कुछ नहीं कहेगी।

विद्या और दादी-सा नोकझोंक

अगले दिन विद्या, अभिरा को समझाएगी। वह कहेगी कि डार्क सर्कल छिपाने के लिए क्रीम लगाने की नहीं जरूरत नहीं है, नींद करने की जरूरत है। इससे पहले की अभिरा कुछ कहे दादी-सा उठ जाएंगी। दादी-सा भड़क जाएंगी क्योंकि विद्या ने उनके नहाने का पानी यूज कर लिया है। विद्या कहेगी, ‘मैं अपना पानी पोंछा लगाने में यूज किया इसलिए नहाने के लिए आपका पानी ले लिया।’ इसके बाद अभिरा, दादी-सा के साथ बाहर पानी की बाल्टी भरने जाएगी।

अरमान की फोटो देख भड़केंगी दादी-सा

दादी-सा और अभिरा के जाने के बाद विद्या, अरमान की फोटो निकालेगी। वह भगवान से प्रार्थना करेगी कि वह जहां कहीं भी हो खुश हो और तभी दादी-सा आ जाएंगी। दादी-सा के पीछे-पीछे अभिरा भी आएगी। अभिरा, अरमान की फोटो देख सदमे में चली जाएगी। दादी-सा भड़क जाएंगी। दादी-सा, विद्या से कहेंगी, ‘पौद्दार हाउस में बहुत सारे नियम थे, लेकिन यहां बस एक ही नियम था कि इसका जिक्र कभी नहीं होगा।’

विद्या करेगी अभिरा की हालत का खुलासा

विद्या, दादी-सा को बताएगी कि अभिरा भी अभी तक आगे नहीं बढ़ पाई है। वह दादी-सा को वो केक दिखाएगी जो अभिरा ने रात में पूकी के लिए बनाया था और बताएगी कि अभिरा रातभर सो नहीं पाती है। नींद की गोली लेने के बाद भी उसको नींद नहीं आती है। अपने डार्क सर्कल छिपाने के लिए वह क्रीम लगाती है।

पूकी

इसके बाद पूकी का सीन दिखाया जाएगा। बताया जाएगा कि पूकी ऊटी में है और अभिरा की ही तरह हर चीज में अपना जुगाड़ लगाती है। इतना ही नहीं, ये भी दिखाया जाएगा कि उसे भी पैसों की कमी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।