सराफा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
Orai News - जालौन के कोंच में सराफा व्यापारी राजीव सोनी की दुकान पर 15 मई को नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की। घटना के बाद सराफा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने...
जालौन। संवाददाता कोंच में सराफा व्यापारी के साथ हुई दिन दहाड़े लूट की घटना के बाद सराफा व्यापाारी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। नगर के सराफा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर घटना का शीघ्र खुलासा करने और सराफा व्यापारियों की सुरक्षा की मांग की है। कोंच में चंदकुआ के पास राजीव सोनी की नवीन ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान स्थित है। इस दुकान में बीती 15 मई को अज्ञात नकाबपोश युवक घुस गए और लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में पांच नकाबपोश बदमाश दिख रहे हैं।
घटना के बाद एसपी व डीआईजी भी पीड़ित व्यापारी से मिले थे और घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया था। लेकिन घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक घटना का खुलासा नहीं हो सका है। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना के बाद नगर के सराफा व्यापारी भी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में नगर के सराफा व्यापारी आशीष सोनी, कपिल सोनी, आकाश सोनी, गौराव सोनी, राहुल, नितिन, अन्नू, सूर्यांश, विकास, अंजुल सोनी, राजा सोनी, रिषी, दिनेश, राजेश, श्यामजी, अखिलेश, अनिल सोनी, दीपक आदि ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विनय मौर्य को सौंपकर घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। साथ ही नगर में भी सराफा व्यापारियों की सुरक्षा की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।