By 2060 3 Billion Humanoid Robots Expected to Transform Workforce and Identity भविष्य: हर तीन इंसानों की बीच नजर आएगा एक रोबोट , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBy 2060 3 Billion Humanoid Robots Expected to Transform Workforce and Identity

भविष्य: हर तीन इंसानों की बीच नजर आएगा एक रोबोट

बैंक ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार, 2060 तक दुनिया में ह्यूमनॉइड रोबोट की संख्या तीन अरब तक पहुंच सकती है। इस बदलाव से रोजगार, पहचान और जीवनशैली पर गहरा असर पड़ेगा। कंपनियां कौशल की कमी को पूरा करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
भविष्य: हर तीन इंसानों की बीच नजर आएगा एक रोबोट

नई दिल्ली, लेस्ली डी'मॉन्टे। बैंक ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार, 2060 तक दुनिया में ह्यूमनॉइड रोबोट (मानव जैसे रोबोट) की संख्या तीन अरब तक पहुंच सकती है। उस समय वैश्विक जनसंख्या लगभग 10.07 अरब होगी, यानी हर तीन इंसानों में एक रोबोट होगा। यह बदलाव न केवल रोजगार के स्वरूप को बदलेगा, बल्कि इंसान की पहचान और जीवनशैली पर भी गहरा असर डालेगा। दिग्गजों का दावा एआई कंपनी मिडजर्नी के संस्थापक डेविड होल्ज का कहना है कि 2040 तक पृथ्वी पर एक अरब और 2060 तक पूरे सौरमंडल में 100 अरब ह्यूमनॉइड रोबोट हो सकते हैं। इस विचार का समर्थन एलन मस्क भी करते हैं।

सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक विनोद खोसला भी 2040 तक एक अरब दो पैरों वाले रोबोट के आने की बात करते हैं। वहीं, मोर्गन स्टेनली का अनुमान है कि 2030 तक नौ लाख रोबोट बिक जाएंगे। सिटिग्रुप इस क्षेत्र को 2050 तक 7 लाख करोड़ डॉलर के बाजार के रूप में देखता है। रोबोट सस्ते, दक्ष और भरोसेमंद जैसे-जैसे मानव श्रम महंगा होता जा रहा है, रोबोट तकनीकी रूप से अधिक सक्षम और सस्ते होते जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ह्यूमनॉइड रोबोट में निवेश 2020 के 30.08 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2024 में 1.1 अरब डॉलर हो गया है। ये रोबोट चलने, कूदने, और जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सोचने-समझने में माहिर हो रहे हैं। अनुमान है कि 2060 तक ये रोबोट औद्योगिक क्षेत्र की 20% और सेवा क्षेत्र की 50% नौकरियों को संभालेंगे। सस्ती हो जाएगी कीमत 2025 तक एक ह्यूमनॉइड रोबोट की कीमत लगभग 35 हजार डॉलर हो सकती है, जो 2030-35 तक घटकर 13-17 हजार डॉलर के बीच आ जाएगी। ‘रास (किराये पर लिए जाने वाले रोबोट) मॉडल के जरिए छोटे व्यवसाय भी क्लाउड-आधारित सब्सक्रिप्शन पर रोबोट का इस्तेमाल कर पाएंगे। बच्चे की परवरिश से भी सस्ता अगले पांच वर्षों में रोबोट की लागत इंसान के बराबर या उससे कम हो जाएगी। अमेरिका में बच्चे की 20 साल की परवरिश पर 1 से 3 लाख डॉलर खर्च होते हैं, जबकि एक रोबोट एक साल में तैयार होकर एक बजट कार की कीमत पर उपलब्ध होगा। 2035 तक 10 लाख रोबोट केवल 10 अरब डॉलर में कार्यबल में शामिल हो सकते हैं। हर घर में ‘स्टार वार्स जैसा रोबोट ‘स्टार वार्स फिल्म के मशहूर रोबोट सी-3पीओ जैसे रोबोट हर घर में हो सकते हैं। कंपनियां काम और कौशल की कमी पूरी करने के लिए ऐसे रोबोटों पर निर्भर होंगी। भारत का व्योममित्रा, टेस्ला का ओप्टिमस, बोस्टन डायनामिक्स का एटलस और शिओमी का साइबरवन जैसे रोबोट आज चर्चा में हैं। सवाल भी उठने लगे रोबोट की नागरिकता, जिम्मेदारी और अधिकार को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सऊदी अरब की नागरिकता पा चुकी रोबोट ‘सोफिया इसका उदाहरण है। साथ ही, एआई के जरिए पक्षपात और नियंत्रण की चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। माना जा रहा है कि 2045 तक इंसान अपनी बुद्धि को चिप के जरिए लाखों गुना बढ़ा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।