LDA to Grant Plot Possession to 272 Allottees in Vasant Kunj Scheme Soon बसंत कुंज योजना के 272 आवंटियों को मिलेगा उनके प्लॉट का कब्जा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA to Grant Plot Possession to 272 Allottees in Vasant Kunj Scheme Soon

बसंत कुंज योजना के 272 आवंटियों को मिलेगा उनके प्लॉट का कब्जा

Lucknow News - लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए की बसंत कुंज योजना के सभी 272 आवंटियों को जल्द

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 20 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
बसंत कुंज योजना के 272 आवंटियों को मिलेगा उनके प्लॉट का कब्जा

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए की बसंत कुंज योजना के सभी 272 आवंटियों को जल्द ही उनके प्लॉट का कब्जा मिलेगा। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि किसी भी आवंटी का प्लॉट निरस्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी पात्र आवंटियों को उनके प्लॉट का कब्जा शीघ्र दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि प्लाट बहाल करने का आदेश जारी कर दिया गया है। उपाध्यक्ष ने बताया कि जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाएगी। इसके लिए पुलिस बल की सहायता से अभियान चलाकर मौके पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा और आवंटियों को उनकी जमीन का वास्तविक अधिकार दिलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कब्जा देने में अब कोई अड़चन नहीं है और एलडीए पूरी तत्परता से कार्रवाई कर रहा है। बसंत कुंज योजना में वर्षों से प्लॉट पाने वाले आवंटी कब्जे के लिए भटक रहे थे। कुछ स्थानों पर अवैध कब्जे और प्रशासनिक ढिलाई के चलते आवंटियों को भूमि का कब्जा नहीं मिल सका था। अब एलडीए की ओर से की गई पहल के बाद इन लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।