आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-जर्मनी एकजुट: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से बातचीत की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार किए। मोदी ने कहा कि भारत और जर्मनी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। उन्होंने...

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से बात की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय तथा वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। वार्ता के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं। इस महीने की शुरुआत में फ्रेडरिक मर्ज जर्मनी के चांसलर बने थे। मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा, चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से बात की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। भारत तथा जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री ने कहा, हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।