CRPF DG Reviews Security Measures at Vishwanath Dham Amid Increased Threats विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में अधिक अलर्ट रहें: डीजी , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCRPF DG Reviews Security Measures at Vishwanath Dham Amid Increased Threats

विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में अधिक अलर्ट रहें: डीजी

Varanasi News - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने विश्वनाथ धाम में सुरक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद विश्वनाथ धाम, अयोध्या धाम और कृष्ण जन्मभूमि पर खतरा बढ़ गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 21 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में अधिक अलर्ट रहें: डीजी

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को विश्वनाथ धाम में सुरक्षा संबंधी बैठक की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद विश्वनाथ धाम, अयोध्या धाम, कृष्ण जन्मभूमि पर खतरा पहले से अधिक है। लिहाजा अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है। उन्होंने विश्वनाथ धाम का भ्रमण कर तैनात जवानों से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया। ज्ञानवापी मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान मनोज ध्यानी (पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर लखनऊ), साकेत कुमार सिंह (पुलिस महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर), एसके सिंह (पुलिस उपमहानिरीक्षक), पहड़िया स्थित 95 बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर, द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, डीसीपी सुरक्षा अनिल कुमार यादव, एडीसीपी महिला अपराध एवं सुरक्षा ममता रानी, एसडीएम शंभु शरण, ओएसडी उमेश सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।