Transfer property in my name or else Uncle Aunty attacked with sticks murdered in Kotdwar प्रॉपर्टी मेरे नाम कर दो नहीं तो...कोटद्वार में ताऊ-ताई पर लाठी-डंडों से वार किया मर्डर, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Transfer property in my name or else Uncle Aunty attacked with sticks murdered in Kotdwar

प्रॉपर्टी मेरे नाम कर दो नहीं तो...कोटद्वार में ताऊ-ताई पर लाठी-डंडों से वार किया मर्डर

सोमवार रात कृपाल सिंह मेहरा ने विवादित जमीन पर स्थानीय ट्रैक्टर वालों से शटरिंग का सामान डलवा दिया। इसकी सूचना किसी ने कुंदन के पुत्र राहुल को दे दी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, कोटद्वार, हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 07:53 AM
share Share
Follow Us on
प्रॉपर्टी मेरे नाम कर दो नहीं तो...कोटद्वार में ताऊ-ताई पर लाठी-डंडों से वार किया मर्डर

उत्तराखड में कोटद्वार के भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सिगड्डी में सोमवार देर रात एक युवक ने जमीन को लेकर हुए विवाद में अपने ताऊ और ताई पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे ताई की मौत हो गई, जबकि ताऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे ने खुद पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, कृपाल सिंह मेहरा और कुंदन सिंह मेहरा सगे भाई हैं। दोनों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार रात कृपाल सिंह मेहरा ने विवादित जमीन पर स्थानीय ट्रैक्टर वालों से शटरिंग का सामान डलवा दिया। इसकी सूचना किसी ने कुंदन के पुत्र राहुल को दे दी।

इससे गुस्साया राहुल तुरंत मौके पर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए कृपाल सिंह से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बीच बचाव के लिए वहां पहुंचीं कृपाल की पत्नी 58 वर्षीय नंदी देवी भी राहुल के गुस्से का शिकार हो गईं। राहुल ने उन पर भी डंडे से कई वार किए। शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने गंभीर घायल पति-पत्नी को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां चिकित्सकों ने नंदी देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि कृपाल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार ने बताया कि मृतका के पुत्र की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।