UP Teacher Vacancy 2025: 2 lakh up teacher recruitment uppsc UPESSC when notification application form यूपी में होगी 2 लाख शिक्षकों की भर्ती, हर चरण में 65000 वैकेंसी, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Teacher Vacancy 2025: 2 lakh up teacher recruitment uppsc UPESSC when notification application form

यूपी में होगी 2 लाख शिक्षकों की भर्ती, हर चरण में 65000 वैकेंसी, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया

UP Teacher Recruitment 2025 : यूपी सरकार मार्च तक 2 लाख शिक्षकों की भर्ती करेगी। प्रक्रिया नवंबर से शुरू होगी। 3 चरणों में 65-65 हजार वैकेंसी निकाली जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, अजीत कुमार, लखनऊWed, 21 May 2025 08:22 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में होगी 2 लाख शिक्षकों की भर्ती, हर चरण में 65000 वैकेंसी, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में नौकरी पाने की बाट जोह रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार जल्द ही शिक्षकों के 1 लाख 93 हजार 862 पदों पर भर्ती करने जा रही है। ये भर्तियां तीन चरणों में होंगी। हर चरण में करीब 65 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में राज्य सरकार ने बीते गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ हुई प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में वार्षिक कार्ययोजना पेश की है। यह भर्तियां मार्च 2026 तक हर हाल में पूरी कर ली जाएंगी।

उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार, अगले वर्ष मार्च तक प्राइमरी शिक्षकों के एक लाख 81 हजार 276 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। वहीं माध्यमिक के 12586 पदों पर भर्तियां की जाएंगी यानी कुल एक लाख 93 हजार 862 पर भर्तियों का खाका तैयार किया गया है। प्राइमरी शिक्षकों की भर्तियां उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा की जाएंगी। वहीं माध्यमिक शिक्षकों की भर्तियां उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से कराने की तैयारी है। प्रदेश में 2018 के बाद से बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा में कोई भर्ती नहीं हुई है। नतीजा, यूपी में प्राथमिक में 1,81,276 जबकि माध्यमिक में अध्यापकों के 12,586 पद रिक्त हैं यानी कुल 1 लाख 93 हजार 862 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक बीते गुरुवार को नई दिल्ली में हुई। इसमें भारत सरकार के शिक्षा सचिव, प्रदेश के महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, बेसिक शिक्षा की सचिव डा. सारिका मोहन और सहायक परियोजना निदेशक एकता सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। पीएबी की मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्र को बताया है कि राज्य सरकार मार्च तक तीन चरणों में एक लाख 93 हजार 862 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लेगी।

बोर्ड की बैठक में राज्य सरकार की ओर से बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लिखित रूप में बताया है कि सत्र 2025-26 में सभी स्तरों के शिक्षकों की बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं। बेसिक (कक्षा-1 से 5) स्तर पर 181276 (22.73%) और माध्यमिक (कक्षा 6 से 8) स्तर पर 3872 (40.36%) और वरिष्ठ माध्यमिक (कक्षा 9 से 10) स्तर पर 8714 (59.72%) पद खाली हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी शिक्षक भर्ती: आयोग की नियमावली जारी, 10 मार्क्स का होगा इंटरव्यू

वर्ष 2018 में हुई थी अन्तिम नियुक्ति

प्रदेश में वर्ष 2018 में दो चरणों में 1,37,500 प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। उस वर्ष शिक्षा मित्रों को हटाया गया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा कहा गया था कि शिक्षा मित्रों के हटाए जाने के बाद रिक्त पदों को शीघ्र भर दिया जाए। इसके बाद दो चरणों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की ग़ई। उस आदेश के तहत एक बार 68,500 शिक्षकों की नियुक्ति की गई फिर 69,000 शिक्षकों की नियुक्त की गई है। हालांकि 69000 भर्ती में आरक्षण के मुद्दे पर मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया

राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मौजूदा रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया नियमानुसार शुरू की गई है, जिसमें मार्च 2026 तक इन पदों को चरणबद्ध तरीके से भरने का लक्ष्य रखा गया है। सूत्रों का कहना है कि यह भर्ती प्रक्रिया नवंबर से शुरू की जाएगी। इसे बराबर संख्या में बांट कर तीन चरणों में किया जाएगा। माना जा रहा है कि हर बार करीब 65 हजार भर्तियां की जाएंगी।

प्रदेश में शिक्षकों के रिक्त पदों की स्थिति

3872 - माध्यमिक

181276- प्राइमरी शिक्षक

8714- वरिष्ठ माध्यमिक स्तर

कुल - 193862