10,000 रुपये की छूट पर मिल रहा Motorola का सबसे पावरफुल AI फ्लिप फोन, आज है पहली Sale Motorola powerful AI Flip phone Motorola Razr 60 Ultra at 10000 rupees discount Now Available for Sale in India, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola powerful AI Flip phone Motorola Razr 60 Ultra at 10000 rupees discount Now Available for Sale in India

10,000 रुपये की छूट पर मिल रहा Motorola का सबसे पावरफुल AI फ्लिप फोन, आज है पहली Sale

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। 68W फास्ट चार्जिंग वाले को सपोर्ट वाला यह फोन 10,000 रुपये बैंक डिस्काउंट के बाद 89,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on

Motorola Razr 60 Ultra First Sale: मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा, जो पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ, अब खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन अमेजन, रिलायंस डिजिटल, मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर मिल रहा है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC के साथ आने वाला दुनिया का पावरफुल AI फोन है जो 16GB रैम, और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। मोटोरोला के इस फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और मोटो AI 2.0 जैसे शानदार फीचर्स हैं।

10,000 रुपये की छूट पर मिल रहा Motorola का सबसे पावरफुल AI फ्लिप फोन, आज है पहली Sale

Motorola Razr 60 Ultra पर 10,000 रुपये की छूट

68W फास्ट चार्जिंग वाले को सपोर्ट वाले मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा को 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन 10,000 रुपये बैंक डिस्काउंट के बाद 89,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। साथ ही यह 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ भी खरीदा जा सकता है। जो 7500 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। यह तीन रंगों में उपलब्ध है: स्कारब (एल्कांटारा फैब्रिक), माउंटेन ट्रेल (FSC-सर्टिफाइड वुड), और रियो रेड (वेजन लेदर)।

ये भी पढ़ें:₹8000 से कम में खरीदें Samsung के 50MP कैमरा, दमदार बैटरी वाले जबरदस्त Phones

Motorola Razr 60 Ultra में हैं खास फीचर्स

मोटोरोला के इस फ्लिप फोन में 6.96-इंच LTPO AMOLED मुख्य स्क्रीन है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC, 16GB LPDDR5X रैम, और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज है। इस फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर (f/1.8, OIS के साथ), 50MP अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो लेंस, और 50MP सेल्फी कैमरा।

Loading Suggestions...

Motorola Razr 60 Ultra एंड्रॉयड 15-आधारित हेलो UI, तीन प्रमुख OS अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच की गारंटी। मोटो AI 2.0 स्मार्ट ऐप सुझाव और कैमरा एन्हांसमेंट के लिए। फोन में 4,700mAh बैटरी, 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग, और 5W रिवर्स चार्जिंग। चार्जर बॉक्स में शामिल है। फोन IP48 रेटिंग के साथ आता है हो धूल और मामूली पानी से फोन को बचाता है।

ये भी पढ़ें:43, 55, 65, 75 इंच में आ गए Sony के नए गदर साउंड, 4K क्वालिटी, गेमिंग Smart TV

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।