हत्या के प्रयास में एक बदमाश गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सबी के साथ उसका पुराना विवाद था, पुलिस अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है

नई दिल्ली, का.सं.। शास्त्री पार्क पुलिस ने बुधवार को हत्या के प्रयास के एक मामले मे आरोपी कैफ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 18 मई को शास्त्री पार्क में वारदात को अंजाम दिया था। तीन अज्ञात युवकों ने सबी आलम पर चाकू से हमला किया था। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि हमलावरों ने सबी को घर से बुलाकर उस पर कई बार चाकू से वार किए हैं। जांच टीम ने तीन दिन तक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के साथ ही स्थानीय मुखबिरों से सूचना जुटाई और एक सूचना के आधार पर पुलिस ने कैफ को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सबी के साथ उसका पुराना विवाद था। पुलिस अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।