Admission Portal Opens for 19 Constituent Colleges of Veer Kunwar Singh University यूजी एडमिशन : अंगीभूत कॉलेज ही अधिकतर विद्यार्थियों की पहली पसंद, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsAdmission Portal Opens for 19 Constituent Colleges of Veer Kunwar Singh University

यूजी एडमिशन : अंगीभूत कॉलेज ही अधिकतर विद्यार्थियों की पहली पसंद

-वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत हैं 19 अंगीभूत कॉलेज, पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे विद्यार्थी

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 21 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
यूजी एडमिशन : अंगीभूत कॉलेज ही अधिकतर विद्यार्थियों की पहली पसंद

-वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत हैं 19 अंगीभूत कॉलेज -एडमिशन को लेकर पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे विद्यार्थी आरा, निज प्रतिनिधि। च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत स्नातक एडमिशन में विद्यार्थियों की पहली पसंद इस बार भी अंगीभूत कॉलेज होंगे। हर बार विद्यार्थी स्नातक एडमिशन में प्रथम वरीयता सूची में अंगीभूत कॉलेजों को देते हैं। हालांकि सीटों की संख्या सीमित रहने पर अच्छे अंक से इंटर पास विद्यार्थी को ही ये कॉलेज आवंटित हो पाते हैं। बता दें कि पिछले बार हजारों विद्यार्थी स्नातक पार्ट वन एडमिशन में दाखिला से वंचित भी रह गये। अंगीभूत कॉलेजों में सीटें भरने के बाद अधिकतर नये संबद्ध कॉलेजों में सीटें रिक्त रह गयी हैं, क्योंकि संबद्ध कॉलेजों में विद्यार्थियों ने नामांकन कराना ही पसंद नहीं किया।

इधर, अंगीभूत कॉलेजों में एडमिशन की बात करें तो यहां स्थिति यह रहती है कि कट ऑफ मार्क्स प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में अधिक जाता रहा है। बता दें कि इंटर रिजल्ट के बाद विद्यार्थी दाखिले की तैयारी में जुट गये हैं। स्नातक सत्र 2025-29 में भी सीबीसीएस के तहत दाखिला होगा। सेमेस्टर आधारित एडमिशन में पिछले वर्ष 92 हजार नामांकन हुआ था, जबकि सीटें एक लाख पांच हजार थीं। आवेदन की बात करें तो एक लाख 25 हजार आवेदन प्राप्त हुए। अंगीभूत कॉलेजों में सीटें तो भर गईं, लेकिन संबद्ध कॉलेजों में प्रमुख विषयों में भी सीटें रिक्त रह गई थीं। भोजपुर के अंगीभूत कॉलेज एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, जगजीवन कॉलेज व एम एम महिला कॉलेज आरा मुख्यालय में स्थित हैं। इनमें महाराजा कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज और जगजीवन कॉलेज में आर्ट्स और विज्ञान संकाय के विषय संचालित है। इन्हीं दो संकायों के विभिन्न विषयों की पढ़ाई होती है। एचडी जैन कॉलेज और एसबी कॉलेज में तीनों संकाय (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स संकाय ) की पढ़ाई होती है। वहीं शाहपुर के त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज गौतमनगर में भी तीनों संकाय की पढ़ाई होती है। इधर, रोहतास, कैमूर और बक्सर में भी अंगीभूत कॉलेज है। विवि अंतर्गत 19 अंगीभूत कॉलेज हैं। मालूम हो कि चारों जिला में संबद्ध कॉलेजों की संख्या 60 से अधिक है। जिले के अधिकतर बच्चे स्कूल से आगे की पढ़ाई जिले के कॉलेजों में करना ही पसंद करते हैं। पांच से दस प्रतिशत विद्यार्थी ही राज्य मुख्यालय या राज्य से बाहर नामांकन कराते हैं। ----- स्नातक एडमिशन : 26 मई से विद्यार्थी करेंगे आवेदन -पोर्टल पर ऑनलाइन करना है आवेदन -प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 15 जून को आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 के सेमेस्टर वन में दाखिला शुरू करने को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। तकनीकी अड़चनों को भी दूर कर लिया गया है। मई माह में ही दाखिले को लेकर ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए 26 मई से आवेदन लिये जाएंगे। एडमिशन पोर्टल 25 मई की रात को खोला जाएगा। अब तक 64 कॉलेजों ने सीट मैट्रिक्स उपलब्ध कराया है। विश्वविद्यालय नामांकन के नोडल पदाधिकारी प्रो. धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गत वर्ष की तर्ज पर ही विश्वविद्यालय में एडमिशन होगा। एडमिशन को लेकर ऑनलाइन आवेदन पोर्टल दस जून तक खुला रहेगा l सब कुछ यदि ठीक-ठाक रहा तो प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 15 जून तक कर दिया जाएगा। समिति ने पूरी प्रक्रिया को जून माह में पूरा करने का निर्णय लिया, ताकि वर्ग संचालन एक जुलाई से शुरू हो सके। बता दें कि नामांकन राजभवन की ओर से अनुमोदित सीबीसीएस आधारित यूजी रेगुलेशन के अनुरूप ही लिया जायेगा l पेमेंट गेटवे माध्यम से विद्यार्थी तीन सौ रुपए आवेदन शुल्क और छह सौ रुपए पंजीयन का शुल्क एडमिशन संबंधित एकाउंट में जमा करेंगे। वहीं मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का जिस कॉलेज में नाम आयेगा, वह संबंधित कॉलेज में एडमिशन शुल्क जमा करेंगे। बिहार बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी करेंगे आवेदन मालूम हो कि बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट मार्च माह में ही जारी हो गया है, जबकि सीबीएसई का रिजल्ट भी घोषित हो चुका है। बिहार बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के उत्तीर्ण विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे। विद्यार्थी उसी कॉलेज का चयन करेंगे, जिसका नाम पोर्टल पर रहेगा। साथ ही विद्यार्थी अपने नजदीक के कॉलेजों का चयन करेंगे, ताकि मेरिट में उन्हें उनके द्वारा चुने हुए विकल्प के अनुसार कॉलेज का आवंटन किया जा सकें। अगर दूरदराज के कॉलेज का चयन करते हैं और मेरिट में नाम आता है, तो उन्हें वहां एडमिशन कराना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।